कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने उत्तराखंड के लिए की दो घोषणाएं, दोपहिया वहानों की पार्किंग होगी फ्री, खेती को जानवरों से बचाने के होंगे उपाय
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले वादों और घोषणाओं की कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने प्रचार के अंतिम चरण में दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इसके तहत प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी को भी प्रदेशभर में निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना दुपहिया वाहन खड़ा करने पर कोई पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा।

कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने ये दो घोषणाएं की। उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में दुपहिया वाहनों के लिए पार्किंग को फ्री करने का वादा किया। इसके साथ ही बंदरों और सुअरों के आतंक के कारण खेतीबाड़ी से विमुख हो रहे लोगों को राहत देने की कवायद भी की गई है। प्रो. गौरव के अनुसार राज्य में पलायन का यह भी एक बहुत बड़ा कारण है। पार्टी ने घोषणा की है कि सरकार बनने पर किसानों को इस समस्या के निजात दिलाने के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान के साथ मिलकर एक ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी।
संस्थान की ओर से प्राप्त सुझावों के आधार पर इस दिशा में कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पूर्व जनता से जो भी वादे कर रही है, उन्हें प्रतिज्ञा के रूप में पूरा करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाली 10 मार्च को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार शपथ लेने जा रही है। वहीं, इन घोषणाओं पर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि दोनों ही समस्याओं से आमजन जूझ रहा है। कांग्रेस लोगों की समस्याओं को समझती है। ऐसे में पार्टी ने जनहित के निर्णय किए हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।