Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 29, 2024

बीजेपी सरकारों की बुद्धि शुद्धि के लिए उत्तराखंड में कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

1 min read

बीजेपी सरकारों की बुद्धि शुद्धि के लिए उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश, जिला, महानगर, ब्लाक कार्यालयों पर हनुमान चालिसा के पाठ किए गए। देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं। मंहगाई, भ्रष्टाचार व बरोजगारी को बढ़ावा देने, गरीब, मजदूर, किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों का उत्पीडन करने तथा लोगों की भावनायें भडकाकर देश का साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके पीछे मकसद सिर्फ सत्ता हासिल करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि इसके विरोध में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ ही प्रदेशभर के जिला, महानगर, ब्लाक एवं नगर मुख्यालयों में भाजपा सरकारों की शुद्धि-बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से कांग्रेस भवन में उपद्रव मचाने के प्रयासों की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि इनकी बुद्धि शुद्धि के लिए भी पाठ किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड के अंकिता भण्डारी हत्याकांड में भाजपा नेता की संलिप्तता तथा सत्ता के बल पर वीआईपी का नाम उजागर न होने देने की घटना हो, या हेमा नेगी हत्याकाण्ड, पिंकी हत्याकाण्ड, जगदीश चन्द हत्याकाण्ड, विजय वात्सल्य हत्याकाण्ड, केदार भण्डारी या विपिन रावत हत्याकाण्ड, सभी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

करन माहरा ने कहा कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने शारीरिक शोषण के आरोप लगाए। इनकी जांच को लेकर भारत का नाम दुनिया में रोशन करने वाले बजरंग पूनिया जैसे खिलाड़ी दिल्ली के जन्तर-मन्तर मे कई दिनों से लगातार आन्दोलन कर रहे हैं। परन्तु भाजपा की केन्द्र सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नही है। अपितु अपराधी को बचाने का काम कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकारें भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हैं। उत्तराखंड मे लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, सहकारिता विभाग, विधानभा बैकडोर भर्ती सहित राज्य में हुए लगभग सभी भर्ती घोटालों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता उजागर हुई है। राज्य सरकार द्वारा दोषियों को लगातार संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ त्रासदी में प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं ठोस निर्णय लेने में केन्द्र व राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें केवल लोगों की भावनायें भड़काकर देश का साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास कर सत्ता पर काबिज होना चाहती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी ने उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में बजरंग दल के हुड़दंगियों के द्वारा बवाल करने पर कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस ऐसे लोगों का डटकर मुकाबला करेगी जो लोग देश के सर्वधर्म सम्भाव को समाप्त करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बहुदलीय प्रणाली होती है, उनकी विचारधाराओं में मतभेद होना स्वाभाविक है, परंतु जिस तरह सोशल मीडिया पर उत्तेजनात्मक और भड़काऊ पोस्ट बजरंग दल के द्वारा कांग्रेस पार्टी के लिए डाली जा रही हैं व कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती। डॉ. गोगी ने कहा कि बजरंग दल के लोगों ने कांग्रेस मुख्यालय का घेराव करने का प्रयास कियास, परन्तु कांग्रेस के बहादुर कार्यकर्ता ने चट्टान की तरह उनका मुकाबला किया उसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. गोगी ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष या दल विशेष से नहीं है, हमारी लड़ाई तो विचारधाराओं की लड़ाई है। परन्तु इस तरह की धौंस कांग्रेस पार्टी बर्दास्त नही करेगी। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में उकसाए जाने के बावजूद कांग्रेस के कर्मठ सिपाहियों ने जिस गंभीरता और परिपक्वता का परिचय दिया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पार्टी के निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ताओं पर गर्व है जिन्होंने ना सिर्फ पार्टी कार्यालय की गरिमा और मर्यादा को बरकरार रखा बल्कि ऐसे कठिन समय में भी संयम का परिचय दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के घटक दल होने के नाते बजरंग दल यदि कांग्रेस के अस्तित्व को समाप्त करने की बात कर रहा है तो यह उसका बचकानापन है। उन्होंने कहा की कल जो कृत्य बजरंगदल ने किया है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धामी सरकार यह सुनिश्चित करें इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो और बजरंग दल के इस कुकृत्य की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गरिमा ने कहा कि ये बजरंग दल वाले जिस वक्त प्रेमचंद अग्रवाल सड़क पर कानून हाथ पर ले रहे थे तब कहां थे ?जिस वक्त जोशीमठ भू धंसाव की वजह से लोग परेशान थे तब उनकी मदद के लिए बजरंग दल वालों ने कितना हाथ बढ़ाया?जिस वक्त अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला पहलवान सड़क पर अपने मान सम्मान और अधिकार की लड़ाई लड़ रही हैं यह बजरंग दल वाले क्या कर रहे हैं? बृजभूषण की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने क्या किया? केदारनाथ बद्रीनाथ में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है उस वक्त यह हिंदू धर्म के तथाकथित झंडा वरदार यात्रियों के लिए क्या कर रहे हैं? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पूर्व मंत्री नवप्रभात, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महामंत्री मनीष नागपाल, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, राजेश चमोली, शिवा वर्मा, पार्षद उर्मिला थापा, आशा मनोरमा डोबरियाल, पूनम कण्डारी, अभिषेक तिवाडी, अनिल नेगी, सूरज क्षेत्री, मनमोहन शर्मा, आरूशी सुन्दिरियाल, साधना, अनुराधा, अर्जुन सोनकर, राजेश पुण्डीर, विकास ठाकुर, संजय भारतीय, शिवानी थपलियाल आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *