उत्तराखंड में बड़े पैमाने में अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा-ताश के पत्तों की फेंट रहे हैं नौकरशाही को
उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले छह सात माह में छठी बार बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, फिर दूसरे तीरथ सिंह रावत के बाद अब वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी राज्य में ताश के पत्तों की तरह नौकरशाही का खंगाल रहे हैं। ऐसे में जनता के बीच में कई सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने तबादलों को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस बात का जवाब देना होगा कि आखिर जब मात्र 6 महीने चुनाव में रह गए हैं, इस तरह से नौकरशाही के पत्ते फेंटना किस दृष्टि से जरूरी है। यह बहुत अफसोस और शर्म की बात है की सरकार में बैठे मुखिया एक सेकंड भी सोचने के लिए तैयार नहीं है कि इसका असर जनता में क्या पड़ने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से रोज अधिकारी बदले जा रहे हैं। राज्य में अस्थिरता बढ़ती दिखाई देती है। यही नहीं, इसमें बड़े पैमाने पर पैसे का लेन देन और घालमेल भी शामिल होगा। ऐसी किवदंतियां पूरे देहरादून में सुनाई देती है। लोग कह रहे हैं कि इन तबादलों के जरिये बीजेपी अपने चुनाव फंड की तैयारी करने में लगी है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जिस तरह से अधिकारियों को बदला जा रहा है, उससे पूरी ब्यूरोक्रेसी का मनोबल टूट गया है। सभी जगह चर्चा है कि बीजेपी अपनी पार्टी के निजी लाभ के लिए अधिकारियों का दमन और शोषण करने में लगी है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इन तबादलों पर सार्वजनिक जवाब मांगा है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।