उत्तरकाशी में कांग्रेसियों ने विशाल जनाक्रोश रैली निकालकर भाजपा की बढ़ाई मुश्किलें

उत्तरकाशी जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने जनाक्रोश रैली निकाली। रैली में जिस कदर लोगों की भीड़ उमड़ी उससे स्पष्ट है कि भाजपा की मुश्किलें बढ़नी स्वाभाविक है। लोगों का हुजूम उत्तरकाशी की सड़कों पर उतर पड़ा। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में एकत्र होने लगे। यहां से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेृत्व में रैली निकाली गई। रैली में लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट गई थी। ऐसा काफी समय बाद कांग्रेस की रैली में देखा गया। जिलाधिकारी को 14 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन देने के बाद हनुमान चौक पर जनसभा भी आयोजित की गई।
इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार गरीबों की हितैषी नहीं है। ये सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बन गई है। रोजगार समाप्त हो रहे हैं। महंगाई पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। अब जनता इन सरकारों का हिसाब मांगेगी। आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को लोग उखाड़ फेंकेंगे।
वक्ताओं ने कहा कि उत्तरकाशी शहर के बीच तांबाखानी में पड़े कूड़े के निस्तारण के लिए जगह उपलब्ध करवाने में भी सरकार असफल हुई है। विधानसभा चुनावों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तरकाशी के आजाद मैदान में बाबा विश्वनाथ की कसम खाकर सरकार बनते ही लंबित जल विद्युत परियोजनाओं को 06 माह के अंदर खोलने का दावा किया था। ये घोषणा भी हवा हवाई साबित हुई। ज्ञापन में किसानों के कृषि ऋण माफी, युवाओं को रोजगार, बंद पड़े इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक खोलने आदि की मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन रावत, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गौड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भटवाड़ी कमल सिंह रावत, डुंडा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौहान, पूर्व प्रमुख कनकपाल परमार, धर्म सिंह नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत, मनोज मिनान, मनीष राणा, गिरवीर परमार, मनोज राणा, सुधीश पंवार सहित अनेक कांग्रेसजन और दूर दराज क्षेत्रों से आये ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।