मणिपुर हिंसा पर पीएम की ओर से उचित जवाब नहीं देने और कांग्रेस सांसद के निलंबन के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में चुप्पी तो तोड़ी, लेकिन उन्होंने सही जवाब देने की बजाय बातों को गोल गोल घुमा दिया। साथ ही वह दो घंटे के भाषण में विपक्ष पर हमले करते रहे। इसके अतिरिक्त कांग्रेस संसदीय दल नेता अधीर रंजन चौधरी को संसद सत्र से निलंबित कर दिया गया। इसे लेकर कांग्रेस में उबाल है। देहरादून में महानगर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार किया और सरकार का पुतला भी दहन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में ये प्रदर्शन किया। राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन से पुतले के साथ कार्यकर्ता जुलूस के रूप में सड़क तक पहुंचे। इस दौरान एश्लेहाल चौक पर बीजेपी के खिलाफ नारे लगाते हुए बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर डॉ. गोगी ने कहा कि बड़ी मुश्किल से तो प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर के मामले पर संसद में बोलने को आये, उस पर भी हैरत की बात ये है कि उन्होंनेन कुल 2 घंटे 12 मिनट का भाषण दिया, जिसमें वे मणिपुर पर 1 घंटे 32 मिनट बाद बोले। इससे पहले वो केवल आत्मप्रशंसा और कांग्रेस को कोसने में लगे रहे। इस भाषण में भी उन्होंने मणिपुर का नाम केवल 18 बार लिया, जबकि कांग्रेस का नाम 50 बार लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि मणिपुर पर बात ही उन्होंने तब शुरू की, जब विपक्ष संसद से वाकआउट कर गया थे। प्रधानमंत्री मणिपुर पर कुछ करते नहीं दिखे। उनके लोग रात दिन मणिपुर पर दोनों समुदायों के मध्य विभाजनकारी रेखा खींचने का काम कर रहे हैं। जब कुछ ठोस जवाब मांगा जाए, तो वे गोल मोल बात करते हुए कहते हैं कि मणिपुर में शांति का सूरज शीघ्र उगेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि भाजपा घोर तानाशाही पर उतर आई है। अधीर रंजन चौधरी ने व्यंगात्मक तरीके से प्रधानमंत्री की चुप्पी की आलोचना की तो उनको निलंबित कर दिया गया। प्रदर्शन करने वालों में महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, सुनील, राजेश पुंडीर, सुरेंद्र रावत, चतर सिंह रावत, अवधेश, शहजाद अंसारी, रवि हसन, प्रेम सिंह, इस्लाम, मुकीम अहमद, विक्रम सिंह, शकील मंसूरी, मंजू त्रिपाठी, रिपु दमन, पूनम कंडारी , शहीद अहमद, आदर्श, वीरेंद्र पवार, सूरज क्षेत्री, मुकेश रेगमी, संजय भारती, चुन्नीलाल डांग्या, मदनलाल, आलोक मेहता, राजेंद्र राज, शिवम कुमार, उदय सिंह रावत आदि थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।