क्रास वोटिंग करने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा के विधायक कुलदीप विश्नोई को पार्टी के सभी पदों से किया बर्खास्त
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा में कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त कर दिया है। हरियाणा में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा है।

संभावना जतायी जा रही है कि कांग्रेस की तरफ से उनकी सदस्यता खत्म करने की सिफारिश भी विधानसभा अध्यक्ष से की जा सकती है। हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों पर हुए चुनाव का शनिवार की तड़के परिणाम आया। करीब आठ घंटे देर शुरू हुए गिनती के बाद बीजेपी उम्मीवदार कृष्ण लाल पंवार और बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा विजय घोषित हुए। कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन 29 वोट पाकर भी चुनाव हार गए।
बता दें कि शुक्रवार को हुए मतदान में बीजेपी उम्मीदवार को 31 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार को 28 और कांग्रेस उम्मीदवार को 29 वोट मिले। हालांकि, वोटों की गणित कुछ इस तरह बना कि कार्तिकेय विजयी घोषित हुए। दरअसल, हरियाणा के कुल 90 विधायकों में से एक निर्दलीय ने मतदान नहीं किया और एक वोट खारिज कर दिया गया। इससे 88 वोट वैध हो गए। यानी हर उम्मीदवार को जीतने के लिए 29.34 वोट चाहिए थे। चूंकि पंवार को 31 वोट मिले थे, ऐसे में उनका 1.66 वोट बीजेपी समर्थित शर्मा के हिस्से चले गए। क्योंकि कार्तिकेय दूसरी वरीयता के उम्मीदवार थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।