प्राकृतिक आपदाओं में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेस ने निकला कैंडल मार्च
उत्तराखंड में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदाओं में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए देहरादून में राजेंद्र नगर से किशन नगर चौक तक कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला। इस श्रद्धांजलि मार्च का आयोजन युवा कांग्रेस के रितेश क्षेत्री एवं उनके सहयोगियों ने किया। इसमें स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी सम्मिलित होकर दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि यह आपदा केवल एक प्राकृतिक त्रासदी नहीं, बल्कि सरकार की लापरवाही और अनियंत्रित अवैज्ञानिक खनन का दुष्परिणाम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गणेश गोदियाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में चल रहे खनन एवं अवैध खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। आपदा में बेघर हुए स्थानीय निवासियों के पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण के लिए ठोस एवं संवेदनशील नीति बनाई जाए। रितेश क्षेत्री ने कहा कि आपदा पीड़ितों को उनके नुकसान के अनुरूप पर्याप्त एवं तर्कसंगत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
श्रद्धांजलि सभा के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने मोमबत्तियाँ जलाकर मौन रखकर आपदा में मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही उत्तराखंड के पुनर्निर्माण में सामूहिक सहयोग का संकल्प लिया। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य संजय शर्मा, आनंद रावत, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, पार्षद कोमल बोरा, संगीता गुप्ता, सुमित्रा ध्यानी, राजेश चमोली, उपेंद्र थापली, विनीत प्रसाद भट्ट, पीयूष जोशी, ऋषभ, प्रियांशु धामी, वंश सूद, मयंक नेगी, अनुराग गुप्ता, हिमांशु रावत, मोहन काला, सुलेमान, ऋतिक शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



