कांग्रेसी बैठे धरने पर, प्रदेश सरकार से की ये मांग, पढ़िए खबर

उत्तराखंड में कोरोनाकाल में जहां कांग्रेस कार्यकर्ता सेवा कार्यों में भी जुटे हैं, वहीं सरकार पर हमले करने से भी पीछे नहीं हैं। सरकार को महामारी नियंत्रण में विफल बताने का बार बार आरोप लगा रही कांग्रेस ने आज धरना देकर विरोध दर्ज किया। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में दिए गए धरने के माध्यम से सरकार सरकार का ध्यान विभिन्न समस्याओं की ओर दिलाया गया।
देहरादून में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर दिए गए धरने के दौरान कोविड नियमों का पालन करते हुए सभी कार्यकर्ता मास्क में नजर आए। साथ ही एक दूसरे से दूरी बनाकर धरने पर बैठे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू में छोटा मोटा काम करने वाले बेरोजगार हो गए हैं। उनकी मदद को सरकार के पास कोई नीति नहीं है।
उन्होंने प्रदेश सरकार से कोरोना महामारी में लागू कोविड कर्फ्यू के दौरान बिजली,पानी बिल व हाउस टैक्स की माफी, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, विक्रम, बस, ट्रक, मैजिक, होटल, पर्यटन उद्योग, रेस्टोरेंट व व्यापारी वर्ग को टैक्स में राहत प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सूबे की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के साथ साथ टीकाकरण के वायदे को पूरा करे। इस दौरान कांग्रेस के देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, सूरत सिंह नेगी व अन्य कांग्रेस धरने में शामिल हुए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।