इस राज्य की कांग्रेस ने पीएम मोदी को बता दिया अंगूठाछाप, राजनीति में मच रहा है घमासान

स्वाभाविक है इस कमेंट की आलोचना होनी ही थी। कई लोगों ने इसे पीएम मोदी पर निजी हमला करार दिया है। कर्नाटक बीजेपी प्रवक्ता मालविका अविनाश ने कहा कि केवल कांग्रेस ही इतने निचले स्तर पर जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह कमेंट- जवाब देने लायक भी नहीं है। आलोचना के बाद राज्य कांग्रेस प्रवक्ता लावण्य बल्लाल ने माना कि ट्वीट का स्वर दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जांच कराएंगे। हालांकि उन्होंने कहा- इसे वापस लेने या इसके लिए माफी मांगने का कोइ कारण नहीं है।
गौरतलब है कि सिंदगी और हंगाल विधानसभा के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। जेडीएस और कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के कारण यह सीटें रिक्त हुई हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए इस उपचुनाव में बहुत कुछ दांव पर लगा है, क्योंकि सीएम बासवराजबोम्मई के सीएम पद संभालने के बाद यह राज्य में पहली कोई चुनाव हो रहे हैं। हंगाल सीएम की सीट शिगांव के नजदीक है।
ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ ಶಾಲೆಗಳನ್ನು ಕಟ್ಟಿಸಿತ್ತು, ಆದರೂ @narendramodi ಓದಲಿಲ್ಲ, ವಯಸ್ಕರ ಶಿಕ್ಷಣ ಯೋಜನೆಯನ್ನೂ ಮಾಡಿತ್ತು ಆದರೂ ಓದಲಿಲ್ಲ,
ಭಿಕ್ಷಾಟನೆ ನಿಷೇಧವಿದ್ದರೂ ಭಿಕ್ಷೆ ಬೇಡುವ ಸೋಂಬೇರಿ ಜೀವನದ ಗೀಳಿಗೆ ಬಿದ್ದವರು ಇಂದು ದೇಶವಾಸಿಗಳನ್ನು ಬಿಕ್ಷುಕರನ್ನಾಗಿಸಿದ್ದಾರೆ.#ಹೆಬ್ಬೆಟ್ಟುಗಿರಾಕಿಮೋದಿ ಯಿಂದ ದೇಶ ನರಳುತ್ತಿದೆ.
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) October 18, 2021
कांग्रेस को उम्मीद है कि 2023 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इन दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में वह जीत हासिल करने में सफल रहेगी। हालांकि विपक्षी पार्टी कांग्रेस के लिए इस समय सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा। राज्य के दो कांग्रेस नेता हाल ही में कर्नाटक पार्टी प्रमुख डीके शिवकुमार के कथित भ्रष्टाचार के बारे में बात करते हुए माइक पर पकड़े’ गए थे। इसके बाद दो दिग्गज नेताओं सीएम बोम्मई और कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बीच ट्विटर पर जंग हुई थी। इस दौरान सिद्धारमैया ने बीजेपी को सांप्रदायिक पार्टी करार दिया था और कहा था कि बोम्मई केवल सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी के साथ जुड़े थे।
केवल कांग्रेस ही गिर सकती है इतना
कांग्रेस पार्टी के इस ट्वीट को लेकर भाजपा की प्रवक्ता मालविका अविनाश ने कहा कि केवल कांग्रेस ही इतना नीचे गिर सकती है। ऐसी टिप्पणी जवाब देने लायक भी नहीं है।
माफी जैसा कुछ भी नहीं, जांच कराएंगे: कांग्रेस
इधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लावण्या बल्लाल ने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने इसे वापस लेने या इसके लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया।
डीके शिवकुमार ने जताया खेद
इस ट्वीट को लेकर अब कांग्रेस में भी हलचल शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया टीम को इस ट्वीट को हटाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इस ट्वीट को करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
इतना ही नहीं, डीके शिवकुमार ने इसके बाद ट्विटर पर माफी भी मांगी और बताया कि- ये नौसिखिए की गलती थी। उन्होंने लिखा कि मेरा हमेशा से मानना है कि राजनीतिक चर्चा में नागरिक और संसदीय भाषा होना जरूरी है। कर्नाटक कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए एक नौसिखिए सोशल मीडिया मैनेजर की ओर से किया गया असभ्य ट्वीट खेदजनक है और उसे हटा लिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।