कांग्रेस पर्यवेक्षक लक्ष्मण रावत कल पौड़ी में कांग्रेस जनों की लेंगे बैठक, कल से प्रदेश भर में कार्यक्रमों की शुरुआत
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रीनगर, पौड़ी और चौबटाखाल विधान सभा के लिए नियुक्त कांग्रेस पर्यवेक्षक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण रावत कल पौड़ी पहुंचकर पौड़ी के कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे।

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इसके बाद वह श्रीनगर और चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे और वहां चल रहे चुनाव अभियान को गति प्रदान करेंगे। इसके अलावा वे “मेरा गौरव मेरा बूथ ‘अभियान को लेकर भी, वे तमाम विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर बैठ लेंगे। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ईश्वर सिंह रावत भीम उनके साथ दौरे में कांग्रेस की बैठकों को संबोधित करेंगे।
कल से प्रदेश भर में आयोजित होंगे कार्यक्रम
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कल सात नवंबर से कांग्रेस लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। उन्होंने बताया कि सात नवंबर को पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदेशभर में पेट्रोल पंपों के समक्ष धरना-प्रदर्शन आयोजित किये जायेंगे। इसके बाद राज्य की स्थापना दिवस के अवसर पर नौ नवंबर को प्रदेश भर में पद यात्राओं का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिनांक 10 नवंबर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में ‘संकल्प विजय शंखनाद’ रैली होगी। इसमें पूर्व मंत्री यशपाल आर्य एवं उनके बेटे पूर्व विधायक संजीव आर्य का स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। दिनांक 11 नवंबर को प्रदेश कार्यालय में विभिन्न दलों के लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी। 14 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जन्म दिवस के अवसर पर न्याय पंचायात स्तर पर बाल एवं युवा सम्मान कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि दिनांक 15 और 16 नवंबर को ग्राम पंचायत स्तर पर वरिष्ठ नेताओं का भ्रमण होगा और वे वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व इन्दिरा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में मातृशक्ति सम्मान समारोहों का आयोजन होगा। दिनांक 20 नवंबर से 24 नवंबर तक तृतीय चरण की परिवर्तन यात्रा का आयोजन होगा। 26 नवंबर को प्रदेशभर में संविधान बचाओ दिवस आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, अनुषांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता प्रतिभाग करेगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।