आम जन के मुद्दों से भागकर नौटंकी कर रहे हैं कांग्रेसी विधायक: मनवीर सिंह चौहान

उत्तराखंड भाजपा ने विधानसभा में गैरसैंण मे सत्र आयोजन को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन को आडंबर और जन मुद्दों से भागने का कृत्य बताया। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि एक ओर कांग्रेस सदन की अवधि बढ़ाने को लेकर मांग कर रही है। वहीं, दूसरी ओर सस्ती लोकप्रियता के लिए नई नई नौटंकी कर रही है। कांग्रेस सदन से जनहित के मुद्दों को उठाने के बजाय भाग रही है और गैरसैंण का राग अलाप रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी विधायकों को अपने क्षेत्र मे आम जन की समस्याओं से कोई लेना देना नही है। वह सदन मे बिना होमवर्क के पहुंच रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि विस अध्यक्ष देहरादून मे सदन घोषित करने से पहले स्पष्ट कर चुकी है कि देहरादून की भाँति गैरसैंण मे विधान सभा डिजिटलाइज्ड नही हो पाई है। विधानसभा भवन में साउंड भी काफी ईको करती है। वहाँ पर कार्य अंतिम चरण मे है और गैरसैंण को भी देहरादून की भाँति सुदृढ़ और सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस बेवजह इसे मुद्दा बनाने की फिराक मे है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी नेता मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व मे गैरसैंण मे हुए सत्र मे ऐसे कई उदाहरण हैं, जब कांग्रेस विधायकों ने सीएम को पत्र लिखकर देहरादून मे शीतकालीन सत्र कराने की मांग की। भाजपा ने पर्वतीय क्षेत्र के विकास के लिए ही गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया और इसे लेकर उसकी मंशा साफ है। बेहतर होगा कि कांग्रेसी विधायक अपने क्षेत्र मे सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे जन हित के मुद्दों पर बहस करते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों की इस नौटंकी को जनता माफ नही करेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।