केदारनाथ उपचुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, चारों पर्यवेक्षकों ने प्रस्तुत की रिपोर्ट
केदारनाथ उपचुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर अभी तक उत्तराखंड कांग्रेस में मंथन का काम ही चल रहा है। इसे लेकर नई दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें चारों पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा, सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल, प्रदेश सहप्रभारी प्रगट सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पर्यवेक्षकों के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी, विधायक वीरेंद्र जाति और लखपत बुटोला उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने भी अपने विचार और सुझाव साझा किए। सभी ने एकमत होकर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर पैनल तैयार करने की बात कही। जल्द ही यह पैनल स्क्रीनिंग कमेटी को प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी और हाईकमान के स्तर पर भावी प्रत्याशी का नाम घोषित किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी साथियों ने खुलकर अपने विचार रखे। प्रदेश प्रभारी और सहप्रभारी को केदारनाथ विधानसभा की जमीनी हकीकत और समीकरण से अवगत कराया गया। ताकि एक मजबूत प्रत्याशी को चुनाव में उतारा जा सके, जो क्षेत्र की जनता की आवाज़ सड़क से सदन तक मजबूती से रख सकें और केदारनाथ मंदिर की परंपरा और मर्यादा को पुनः स्थापित करने में अपनी सहभागिता निभा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से केदारनाथ विधानसभा में एक मजबूत प्रत्याशी देने जा रही है। कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी। बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव की भांति इस उपचुनाव को भी जीतने का काम करेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।