देहरादून में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने पार्षद प्रत्याशियों संग निकाली महारैली, दिखाई ताकत, देखें तस्वीरें
स्थानीय निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम चरण में उत्तराखंड में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत लगा दी है। देहरादून में नगर निगम में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में महौरली निकाली गई। राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन से रैली आरंभ होकर राजपुर रोड़, घंटाघर, पल्टन बाजार होते हुए दर्शनी गेट होती हुई कचहरी स्थित शहीद स्थल तक पहुंची। जहां राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने कहा कि मलिन बस्तियों के नियमितीकरण एवं पुनर्वास के लिए 2016 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जो कानून बनाया था, उसे भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आते ही समाप्त कर दिया। अब चुनाव हैं तो भाजपा फिर गरीबों की बात कर रही है, लेकिन दून की जनता और मलिन बस्तियों के लोग अब अच्छी तक समझ गए हैं कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। भाजपा मलिन बस्तियों को उजाड़ने का काम करने पर तुली हुई है और निकाय चुनाव में बस्तियों को न तोड़े जाने का वादा कर जनता को गुमराह कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सीडब्लूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल एवं प्रदेश सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने भाजपा पर जमकर प्रहार किये। महारैली में मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल के साथ ही पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रवक्ता अभिनव थापर, महानगर अध्यक्ष डा जसविन्दर सिंह गोगी, सोनिया आनंद, संजय शर्मा, संग्राम सिंह पुंडीर, मदन लाल, राजेंद्र शाह, सुजाता पाल, संजय थापा, मोहन काला, विनीत भट्ट बंटू, सुलेमान, राज सिंह रावत, मानवेंद्र, वसीम, अजय सूद, इलियास, जगदीश धीमान, पंकज क्षेत्री, दीवान सिंह, श्याम।सिंह अनिल नेगी, संजय काला मुकेश शर्मा संजय शर्मा, कैलाश वाल्मीकि, आशीष देसाई, दीवान सिंह बिष्ट, भूपेंद्र पंवार, सावेज खान, सुलेमान अली, इलियास अंसारी, पुष्पा पंवार कोमल बोरा, हरेंद्र गोसाई, विजय प्रताप मल्ल, विजयेश नवानी , विक्रम सिंह गोसाई प्रशांत खंडूरी, नीरज पाल, रितेश जोशी, स्वाति नेगी, गौतम सोनकर समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विरेंद्र पोखरियाल की रैली में गूंजेंगे लोकगायक नरेंद्र सिंह के गीत
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी की ओर से आज मंगलवार को नथुवावाला में गुलरघाटी रोड पर शिवप्रिया फार्म हाउस के पास सांस्कृतिक जन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक जन सम्मेलन में दोपहर एक बजे से प्रसिद्ध लोक गायक गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी लोक गीतों की प्रस्तुति देंगे। विरेंद्र पोखरियाल ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विरेंद्र पोखरियाल जारी करेंगे अपनी प्राथमिकताएं
विरेंद्र पोखरियाल दून नगर निगम को लेकर आज मंगलवार को प्राथमिकताएं और संकल्प मीडिया के सामने रखेंगे। घोषणा पत्र समिति के संयोजक ने बताया कि मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में दोपहर 12 बजे ‘हमारी प्राथमिकताएं हमारा संकल्प’ पत्र जारी किया जाएगा। इसमें देहरादून के विकास के एजेंडे को कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल पत्रकार वार्ता में दून की जनता के सामने रखेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।