पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सीएम से मिले कांग्रेसी नेता, की गई ये मांग
उत्तराखंड के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री (दर्जाधारी) अजय सिंह और कांग्रेस की मीडिया कमेटी के चेयरमैन राजीव महर्षि ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

ज्ञापन में मांग की गई है कि उत्तराखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं। पत्रकार काफी समय से अपनी स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा की मांग करते आ रहे हैं। इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिस प्रकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों को अटल आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड का लाभ दिया जा रहा है, उसी प्रकार पत्रकारों को भी इस योजना में शामिल कर गोल्डन कार्ड का लाभ दिया जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि अन्य राज्यों की भांति उत्तराखंड के पत्रकारों को भी रियायती दरों पर आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अथवा उन्हें सस्ती दरों पर मकान बनाने के लिए जमीन का आवंटन किया जाए। साथ ही ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि पत्रकारों को मिलने वाली पेंशन 5000 रुपये से बढ़ाकर 10000 रुपये की जाए। ताकि पत्रकार अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर पाएं। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पत्रकारों की समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।