कांग्रेस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पुतला जलाया, डीजीपी से भेंट कर की कार्रवाई की मांग
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की ओर से विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश के विरुद्ध की गई अशोभनीय टिप्पणी के मामले में कांग्रेस ने हमलावर रुख अपनाया। आज राजधानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस मामले में स्वयं मोर्चा संभालते हुए पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पुतला दहन करवाया और तत्पश्चात उनके नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने डीजीपी अशोक कुमार से मिल कर उनसे बंशीधर भगत के विरुद्ध मुकद्दमा कायम कर कार्रवाई की मांग की।
गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भीमताल में कार्यकर्ताओं की बैठक में कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। इंदिरा ने कुछ दिन पहले कहा था कि बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस में आने के लिए संपर्क कर रहे हैं। इस पर भगत ने बोल दिया कि बुढ़िया के पास जाने के लिए कौन संपर्क करेगा। ये मामला उत्तराखंड की राजनीति में तूल पकड़ गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वयं सोशल मीडिया में इंदिरा हृदयेश से माफी मांगी। वहीं, भगत ने भी इस मामले में कहा कि उन्होंने अपने शब्द वापस ले लिए हैं।
आज सुबह बंशीधर भगत और इंदिरा हृदयेश प्रकरण में कांग्रेस मुख्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य की नेता विपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश के बारे में बंशीधर भगत की टिप्पणी घटियापन की पराकाष्ठा है। जिसकी जितनी निंदा की जाय वह कम है।
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से इस प्रकार की भद्दी व गाली गलौच की भाषा का इस्तेमाल किया जाना बीजीपी के असली चेहरे को बेनकाब करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बंशीशर भगत की टिपणी पूरी बीजीपी का चरित्र व उनकी पार्टी का महिलाओं के प्रती नजरिया स्पष्ट करता है। प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में आज प्रतीकात्मक पुतला दहन कर रही है। यह मुद्दा केवल इंदिरा जी के सम्मान का नहीं है, बल्कि यह पूरे राज्य की मातृशक्ति के सम्मान से जुड़ा है। इसलिए इस मुद्दे पर पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीजीपी के प्रदेश अध्यक्ष ही नहीं पूरी बीजीपी ही मातृशक्ति का अपमान करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री का उत्तरा पंत बहुगुणा प्रकरण, बीजीपी के संगठन महामंत्री रहते हुए संजय कुमार प्रकरण हो या विधायक महेश नेगी प्रकरण हो, ये साबित होता है कि मोदी और बीजीपी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला व केवल जुमला है । इस अवसर पर प्रदेश एससी एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पूर्व विधायक राजकुमार ने भी बीजीपी अध्यक्ष के बयान की कड़ी निंदा की।
सभा के पश्चात श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने बीजीपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर एस्लेहाल में बंशीधर भगत का पुतला दहन किया।
अपराह्न दो बजे इसी मामले में प्रीतम सिंह के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महामंत्री राजेन्द्र शाह, नवीन जोशी, अजय सिंह, सुनीत सिंह, लाल चंद शर्मा, महेश जोशी ने डीजीपी अशोक कुमार को तहरीर दी। साथ ही बीजीपी प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।