37वां नैनबाग शरदोत्सव का चार नवंबर को, शुभारंभ करेंगे कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना
पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिति की ओर से आगामी चार नवंबर को उत्तराखंड के टिहरी जिले के नैनबाग में शरदोत्सव शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय नैनबाग शरदोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समिति के अध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत व सचिव प्रदीप कवि ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ देहरादून स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंच कर धस्माना को शरदोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ के उद्घाटन करने के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा। धस्माना ने कार्यक्रम में पहुंचने की स्वीकृति दी व शरदोत्सव की सफलता के लिए आयोजन समिति व क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समिति के सचिव प्रदीप कवि ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस शरदोत्सव का आयोजन समिति पिछले 36 सालों से करती आई है। इस बार 37वां उत्सव है। इसमें सभी राजनैतिक दलों के सम्मानित नेताओं, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, विधायक व सांसदों, सामाजिक क्षेत्र में कम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने बताया कि शरदोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोक गीत, लोक नृत्य व विकास से संबंधित गोष्ठियां व खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं और बड़ी संख्या में लोक कलाकार, किसान, खिलाड़ी और सामाजिक संगठन प्रतिभाग करते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




