कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बढ़ी मुसीबत, लोकसभा सचिवालय ने रद्द की सदस्यता
लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया है। इससे पहले सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में गुरुवार को राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इससे पहले कांग्रेस ने विरोध में विजय चौक तक मार्च निकाला था। संसद में आज भी हंगामा हो रहा है। हंगामे के बीच सरकार ने लोकसभा में वित्त विधेयक पास करा लिया। विपक्षी सांसद लगातार अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच के लिए नारेबाजी करते रहे। लोकसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं, राज्यसभा में भी विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की। उच्च सदन को दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल गांधी को मानहानि केस में सजा के लिए बीजेपी को मौका मिल गया है। वहीं, कांग्रेस को एक कदम पीछे लेकर रणनीति बदलनी पड़ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार शाम शीर्ष पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है। इसमें स्टीयरिंग कमिटी के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस समितियों के अध्यक्ष, CLP नेता और संगठन प्रमुख हिस्सा लेंगे। कांग्रस ने विजय चौक तक मार्च भी निकाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है प्रकरण
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2019 में दर्ज ‘मोदी सरनेम’ वाले आपराधिक मानहानि के मामले में गुजरात के सूरत की जिला कोर्ट ने कल 23 मार्च को दोषी करार दे दिया है। साथ ही उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई और हाथों हाथ बेल भी दे दी गई है। साथ ही उन्हें कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ 30 दिन की अपील का समय दिया गया है। राहुल गांधी ने कोर्ट में साफ कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। यह मामला राहुल गांधी की ओर से दिए गए ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी से जुड़ा है। राहुल के खिलाफ यह मामला उनकी उस टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था-क्यों सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही होता है? इस मामले में जब फैसला सुनाया गया, तब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सूरत जिला न्यायालय में मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने कहा था कि कोई उन्हें जो सजा देगी, वो उन्हें मंजूर होगी। उन्हें ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए 30 दिन की मोहलत देते हुए उनकी सजा को निलंबित किया था। अब लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।