कांग्रेस ने पुलवामा के शहीद 40 जवानों की वीरांगनाओं को किया सम्मानित, एक लाख की सहायता राशि की भेंट

पुलवामा आतंकवादी हमले में फरवरी वर्ष 2019 में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ के जवानों की वीरांगनाओं (धर्मपत्नियों) को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सम्मानित किया। इसके तहत प्रत्येक परिवार को एक एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उत्तराखंड के दो बहादुर जवान मोहन लाल रतूड़ी और खटीमा के वीरेंद्र सिंह राणा भी इस हमले में शहीद हुए थे। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना शहीद मोहन लाल रतूड़ी के कारगी चौक निवास पहुंचे और शहीद की पत्नी सरिता , सुपुत्र राम व बिटिया गंगा से मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर शहीद के परिजनों की उनकी कुशलक्षेम जानने के बाद धस्माना ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का संदेश परिवार को दिया। धस्माना ने शहीद मोहन लाल रतूड़ी के परिजनों से कहा कि उनके पति ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है और अब उनके परिजनों की देखभाल की जिम्मेदारी देश की है। इसीलिए कांग्रेस हमेशा उनकी सेवा के लिए तैयार है।
धस्माना ने शहीद की पत्नी रतूड़ी से कहा कि परिवार को कभी भी उनकी सेवाओं की आवश्यकता हो तो वे निसंकोच उनको याद कर सकती हैं। धस्माना ने साथ ही शहीद की पत्नी को शाल पहना कर सम्मानित किया व उनको एआईसीसी द्वारा भेजा गया एक लाख रुपए का चैक भेंट किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।