इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को कांग्रेस ने शुरू की पहल, राहुल की यात्रा से पहले दिया जा सकता है अंतिम रूप
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबधन के साथ सीटों के बंटवारे का विवाद सुलझाने को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति ने फैसला ले लिया है। गठबंधन के सहयोगियों की ओर से लगातार कांग्रेस पर सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति साफ करने का दबाव बनाया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता देश भर में सीटों के बंटवारे के लिए सहयोगी दलों से संपर्क कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने कई विपक्षी दलों के प्रमुखों से बातचीत की है। अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस नेता राज्यों में जाकर विपक्षी नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होने से पहले दिया जाएगा अंतिम रूप
कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय’ यात्रा के शुरू होने से पहले सीटों का बंटवारे का मामला सुलटा लिया जाएगा। राहुल गांधी की यह यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी। राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कांग्रेस लोकसभा चुनावों का प्रचार भी जारी रखेगी। चुनाव प्रचार के तहत इंडिया गठबंधन के दलों की संयुक्त जनसभाएं भी होंगी। इसे ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों की सूची को भी जल्द ही अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
असल परीक्षा अब होगी शुरू
कांग्रेस की एक बैठक पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरड़े के निवास पर हुई। बैठक में राहुल गांधी के अलावा सीट बंटवारे पर मुकुल वासनिक की अध्यक्षता वाली कमेटी भी मौजूद थी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल सीट-बंटवारे कमेटी के मेंबर हैं। हालांकि, सीट बंटवारे की राह आसान होने की उम्मीद नहीं है। कई विपक्षी दलों के नेता इसको लेकर अपनी अनिच्छा का संकेत दे रहे हैं। ऐसे में इंडिया गठबंधन में एकता की असली परीक्षा अब शुरू होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गठबंधन में शामिल सहयोगी दल थे नाराज
इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक में 31 दिसंबर तक करने का फैसला किया गया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी की कमेटी की रिपोर्ट अब तक नहीं आई थी। बताया जा रहा है कि गठबंधन के संयोजक पद पर भी कोई फैसला नहीं हुआ है। इसे लेकर भी रीजनल पार्टियों में नाराजगी थी। मीडिया में खबरें चल रही थी कि क्षेत्रीय दल कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं और ये पार्टियां कांग्रेस को अलग कर बैठक करने की तैयारी में हैं। यह दावा भी किया गया था कि ये पार्टियां अगले दो दिनों में ऑनलाइन बैठक कर बड़ा फैसला ले सकती हैं। जदयू के नीतीश कुमार, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, AAP के अरविंद केजरीवाल, टीएमसी की ममता बनर्जी और एनसीपी के शरद पवार के अलावा दूसरे क्षेत्रीय दलों के नेताओं ने आपस में बातचीत की थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।