आप की राह चली कांग्रेस, हिमाचल में मुफ्त बिजली सहित लगा दी वायदों की झड़ियां
हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में कांग्रेस हिमाचल में आम आदमी पार्टी की राह पर चलती नजर आ रही है। हिमाचल के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिमाचल राज्य का दौरा किया। इस दौरान शिमला में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि अगर हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और गरीब महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)बघेल ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का भी वादा किया। गौरतलब है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यहां शिमला में मीडिया को संबोधित करते हुए ये घोषणाएं कीं। धनराशि की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वादों को पूरा करने के लिए राज्य के बजट में उपयुक्त प्रावधान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन वादों को पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा, जो जल्द ही जारी किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पंजाब में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप की शानदार जीत के मुख्य सूत्र राज्य के लिए उनके वादों में मुफ्त बिजली और पानी थे। इन्हें पार्टी ने दिल्ली में लागू किया है। इसके अलावा स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बदलाव का वादा किया है। गुजरात में, एक और राज्य जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। वहां भी आप ने पांच साल के भीतर सभी को नौकरी देने का वादा किया है। साथ ही नौकरी न मिलने तक बेरोजगारी भत्ते का भी ऐलान किया है। ऐसी ही घोषणाएं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल हिमाचल में भी कर चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी ने मुफ्त में दी जाने वाली सुविधाओं की कड़ी आलोचना की थी। झारखंड में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतावनी दी कि इस तरह के वादे विकास के रास्ते में बाधक हैं। वहीं आप ने तर्क दिया कि भ्रष्टाचार किसी राज्य की वित्तीय बर्बादी का कारण बनती है। दोस्तों के 10 लाख करोड़ के ऋण माफ करने पर बीजेपी की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि राज्य की उदारता का सच्चा हितैषी लोगों को होना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केजरीवाल ने हाल ही में एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा था कि मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा देने में क्या गलत है? उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अपने दोस्तों के 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। ऐसे लोगों को देशद्रोही कहा जाना चाहिए और उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए। केंद्र को हर नागरिक को मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मुहैया करानी चाहिए। वृद्ध लोगों को पेंशन और बेरोजगारों को सरकार से भत्ता मिलना चाहिए।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



