पांच राज्यों में हार के बाद सो गई कांग्रेस, आप ने बजाई खतरे की घंटी, गुजरात फतह को केजरीवाल और मान पहुंचे अहमदाबाद
हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस तो मानो सो गई है। वह सदमे से बाहर तक नहीं निकल पाई। वहीं, बीजेपी ने चार राज्यों में चुनाव जीतते ही गुजरात में फिर से भगवा लहराने की तैयारी आरंभ कर दी है। इसके साथ ही आप ने भी गुजरात फतह करने की तैयारी कर दी है।
इस साल के आखिर में गुजरात में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आप ने राज्य में कई कार्यक्रमों की तैयारी की है, ताकि आप चुनाव में अपनी मौजूदगी दर्ज करा सके। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। दोनों नेता आम आदमी पार्टी द्वारा प्रस्तावित रोड शो में हिस्सा लेंगे।
आम आदमी पार्टी गुजरात के महासचिव मनोज सोरठिया ने इस रोड शो को तिरंगा यात्रा करार दिया। दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के घर के बाहर हुई तोड़फोड़ के बाद गुजरात ‘आप’ इकाई ने शहर के पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव से दोनों नेताओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय करने को कहा है। आज केजरीवाल और भगवंत मान साबरमती आश्रम जाएंगे और फिर दो किलोमीटर का रोड शो करेंगे।
इस रोड शो को पार्टी ने “तिरंगा यात्रा” का नाम दिया है. रविवार को अहमदाबाद के स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन का कार्यक्रम रखा गया है। केजरीवाल ने पिछले साल घोषणा की थी कि आप गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। खास बात ये है कि पार्टी ने पिछले साल मार्च में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
AAP ने 2017 के विधानसभा चुनावों में गुजरात में अपनी शुरुआत की, लेकिन एक भी सीट जीतने में नाकामयाब रही। यहां तक कि पार्टी के सभी 29 उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई। हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के साथ ही बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है। चुनाव की तैयारियों के शुरू होने के साथ ही बीजेपी ने आप को कांग्रेस के लिए ज्यादा बड़ी चुनौती बताया था। वहीं, कांग्रेस अभी तक गुजरात या हिमाचल में कोई सक्रियता नहीं दिखा रही है।
हालांकि केजरीवाल ने दिल्ली में पार्टी के ट्रैक रिकॉर्ड का हवाला देते हुए बीजेपी पर पलटवार किया था। पिछले साल के चुनावों में, AAP ने दिल्ली में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं इस साल, पंजाब की बारी थी, जहाँ उसने कांग्रेस, भाजपा और अकाली जैसे मजबूत दल को हाशिये पर धकेल दिया। गोवा में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में आप ने दो सीट जीतने के साथ अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं। आप के बढ़ते कदम को कांग्रेस और बीजेपी के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।