कोरोना घोटाले के विरोध में कांग्रेस का उपवास, वहीं भाजपा करेगी शुद्धिकरण, नदी में मिल रहे शव-वहां करो शुद्धिकरण
हरिद्वार कुंभ में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में घोटाले के खिलाफ कांग्रेस का आज हरिद्वार में गंगा तट पर उपवास कार्यक्रम है। वहीं, उपवास के बाद भाजपा उक्त स्थल का शुद्धिकरण करेगी।

ये है फर्जीवाड़ा
उत्तराखंड में हरिद्वार कुंभ के दौरान कोरोना टेस्टिंग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था। जांच में कम से कम एक लाख कोरोना टेस्ट फर्जी पाए गए। एक जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि उत्तराखंड सरकार की तरफ से कुंभ मेले के दौरान कराई जाने वाली कोरोना टेस्टिंग के लिए तीन प्राइवेट लैब ने इतनी बड़ी जांच में कम से कम एक लाख फर्जी रिपोर्ट जारी की थीं। इस मामले में एक ही मोबाइल, आधार नंबर, एक ही पते में कई कई लोगों की जांच को दर्शाया गया। सारे मामलों में निगेटिव रिपोर्ट दिखाई गई। वहीं, ऐसे लोगों के टेस्ट दिखाए गए, जिन्होंने कोरोना टेस्ट ही नहीं कराया था।
बता दें कि हरिद्वार में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कुंभ उत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान 22 प्राइवेट लैब्स की तरफ से लगभग 4 लाख कोरोना टेस्ट किए गए थे। फरीदकोट पंजाब निवासी एक व्यक्ति ने आइसीएमआर से कोरोना जांच में फर्जीवाड़े की शिकायत की थी। इस व्यक्ति के मोबाइल पर कोरोना जांच का संदेश पहुंचा था, जबकि उसकी कभी कोरोना जांच हुई ही नहीं।
मुकदमा किया गया है दर्ज
पिछले सप्ताह मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार द्वारा नगर कोतवाली के मैक्स व लाल चंदानी कंपनी व नलवा लेब्रोट्रीज के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के साथ 420, 467, 468,128 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही एसआइटी का भी गठन कर दिया है। इससे पहले मैक्स की ओर से भी हाईकोर्ट में इसी तरह की याचिका दाखिल की जा चुकी है।
मामले की एसआइटी कर रही जांच
कुंभ के दौरान कोरोना जांच घोटाले की जांच एसआइटी कर रही है। इसके अलावा सीडीओं के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम अलग से जांच कर रही है। दो दिन पहले ही कोरोना जांच कंपनी मैसर्स मैक्स कारपोरेट सर्विसेज नई दिल्ली व नलवा लेबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड हरियाणा व डा. लाल चंदानी लैब नई दिल्ली पर नामजद मुकदमा भी दर्ज किया गया है। मामले में सीएमओ डा. शंभू कुमार झा व मेलाधिकारी डा. अर्जुन सिंह सेंगर के बयान भी दर्ज कर चुकी है। साथ ही टेंटिंग कंपनी अधिकारियों को हरिद्वार तलब भी किया गया है।
आज कांग्रेस करेगी उपवास
कोरोना टेस्टिंग घोटाले को लेकर उत्तराखंड में विपक्षी दल हमलावर हैं। गत दिवस गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर में सभी विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन का दावा किया। राजधानी देहरादून में भाजपा के प्रदेश कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर प्रतिकात्मक पाप की हंडिया फोड़ी। वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्रवान पर आज कांग्रेस कार्यकर्ता गंगा किनारे हरिद्वार के सुभाष घाट पर उपवास करेंगे। सभी दलों की मांग है कि इस मामले को सीबीआइ को दिया जाए। कांग्रेस की मांग है कि उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में इस मामले की जांच कराई जाए।
भाजपा करेगी शुद्धिकरण
भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो उपवास का कार्यक्रम ऐसे दिन आयोजित किया जब देश में आपातकाल थोपा गया था। कांग्रेस को काले दिन के लिए उपवास करना चाहिए। ताकि जिन लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन हुआ था उनके परिवार जनों को सांत्वना दी जा सके। अतः भारतीय जनता पार्टी उनके उपवास के बाद उस कार्यक्रम स्थल पर जाएगी। उस कार्यक्रम स्थल की शुद्धि शाम 4 बजे गंगाजल छिड़क कर करेगी।
प्रयागराज में गंगा में फिर मिल रहे शव
मानसून के आगमन के साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने प्रशासन के सामने नई चुनौती पेश कर कर दी है। फिर से रेत में दफनाए गए शव बहकर गंगा में नजर आने लगे हैं। जैसे-जैसे गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है, रेत के किनारे उखड़ रहे हैं और शव पानी में नजर आ रहे हैं। पिछले दो दिनों में स्थानीय पत्रकारों की ओर से प्रयागराज के विभिन्न घाटों पर मोबाइल से खींचे गए वीडियो/तस्वीरों में नगर निगम की टीम को शव बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है।
ये शव भगवा रंग के कफन से बाहर आ रहे इस शव के हाथ में सफेद रंग का सर्जिकल ग्लव्ज भी नजर आ रहा है। शव को प्रयागराज म्युनिसिपल कार्पोरेशन की टीम ने बाहर निकाला। एक अन्य घाट के वीडियो में टीम के दो सदस्यों को कफन से ढंका शव निकालकर उसे किनारे की रेत पर रखते हुए दिखाया गया है। प्रयागराज म्युनिसिपल कार्पोरेशन के जोनल ऑफिसर नीरज सिंह ने मीडिया को बताया कि वे पिछले 24 घंटों में 40 शवों का अंतिम संस्कार करवा चुके हैं। उन्होंने बताया, ‘हम पूरे अनुष्ठानों और विधि-विधान के साथ शवों का अंतिम संस्कार करवा रहे हैं।
एक मृत व्यक्ति के शव के मुंह में ऑक्सीजन ट्यूब देखे जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने माना कि ऐसा लगता है कि मौत के पहले यह शख्स बीमार होगा। उन्होंने कहा, ‘आप देख सकते हैं कि यह शख्स बीमार था और परिवार इस व्यक्ति को यहां छोड़ गया होगा। संभवत: वे डर गए होंगे। सभी शव ‘डिकम्पोज’ नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें जहां भी शव मिल रहे हैं, हम उनका अंतिम संस्कार करवा रहे हैं।
सबसे अहम सवाल
सबसे अहम सवाल ये है कि गंगा में धरनास्थल का शुद्धिकरण करके भाजपा कार्यकर्ता क्या संदेश देना चाहते हैं। विपक्ष का काम तो सवाल उठाना है। जवाब में आप व्यवस्था दुरुस्त करें। यदि घोटाला हुआ तो आप उसकी न्यायिक जांच क्यों नहीं कराते। यदि शुद्धिकरण करना है तो प्रयागराज में कीजिए। जहां लगातार शव मिल रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
कांग्रेस का उचित कदम??