Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 15, 2024

उत्तराखंड में कांग्रेस ने जिलों और विधानसभाओं में बांटे प्रभार, गठित की 13 सदस्यीय चार्जशीट

आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत जिलों और विधानसभाओं में प्रभार बांटे गए हैं। साथ ही पार्टी ने 13 सदस्यीय चार्जशीट कमेटी का भी गठन कर दिया। पार्टी में ब्लॉक, नगर, महानगर व जिले में मासिक बैठकें अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही तय किया गया है कि विधानसभा व जिला प्रभारी इनकी समीक्षा करेंगे। साथ ही संगठन और संघर्ष के नारे को जमीनी तौर पर साकार करने के लिए पार्टी ने कस ली है।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नए वर्ष में नए नारे संगठन व संघर्ष को साकार करने के लिए पूरे जोश खरोश व संकल्प के साथ काम पर लग गया है। पिछले दिनों सीडब्ल्यूसी सदस्य व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के तीन दिवसीय सफल दौरे के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने राज्य के सभी जिलों व विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियाँ को प्रभारी के रूप में जिम्मेदारियां सौंपी हैं। साथ ही राज्य की त्रिवेंद्र सरकार की नाकामियों व भ्रस्टाचार को जनता के सामने उजागर करने के लिए तेरह सदस्यीय चार्ज शीट कमेटी का गठन भी किया है।
पत्रकारों को संगठनात्मक व संघर्ष के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी हाई कमान के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्षों को जिलों का प्रभार आवंटित करते हुए पूर्व मंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिहं भण्डारी को जिला पौडी (संगठनात्मक), रणजीत सिंह रावत को उधमसिंहनगर, महेन्द्र पाल सिंह हरिद्वार, मयूख महर बागेश्वर, विजयपाल सजवाण जिला टिहरी, विक्रम सिंह नेगी जिला उत्तरकाशी, मदन सिंह बिष्ट देहरादून, गणेश गोदियाल चमोली, रामयश सिंह अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ, सूर्यकान्त धस्माना कोटद्वार (संगठनात्मक) एवं कार्यक्रम मोनीटरिंग कमेटी, आर्येन्द्र शर्मा सदस्यता अभियान कमेटी, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई, हेमंत बगड़वाल अल्मोडा, जया बिष्ट पिथौरागढ़, सरोजनी कैन्त्यूरा रूद्रप्रयाग, सरबरयार खान नैनीताल, सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा अल्पसंख्यक समुदाय, नारायण पाल चम्पावत, श्री पृथ्वीपाल सिहं चौहान को महिला कांग्रेस का दायित्व सौंपा गया है।
महामंत्री विजय सारस्वत को नैनीताल जिले का प्रभारी बनाने के साथ ही सेवा दल का प्रभार भी सौंपा है। महामंत्री प्रो. जीतराम बागेश्वर, संजय पालीवाल काशीपुर महानगर एवं प्रदेश अध्यक्ष से सम्बद्ध, मनमोहन सिंह मल्ल उत्तरकाशी, भुवन कापड़ी पिथौरागढ़, याकूब सिद्वीकी रूड़की, इकबाल भारती चम्पावत, राजपाल खरोला देवप्रयाग, गोदावरी थापली कोटद्वार (पौडी), ताहिर अली हरिद्वार ग्रामीण, यशपाल राणा, जिला परवादून (देहरादून), बाल किशन डीडीहाट, लक्ष्मी राणा महिला कांग्रेस, सतीश कुमार अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ, पीके अग्रवाल रूड़की महानगर, महेश शर्मा उधमसिंहनगर, राजेन्द्र शाह रुद्रप्रयाग, अतोल रावत टिहरी, पुष्कर जैन देहरादून महानगर, हिमांशु गावा हरिद्वार महानगर, प्रदीप तिवाड़ी चमोली, हरीश पनेरू हल्द्वानी महानगर, घनानन्द नौटियाल पुरोला (उत्तरकाशी), नवीन जोशी पौडी, ममता हल्दर बंगाली समुदाय चार्ज, हरिकृष्ण भट्ट जिला पछुवादून (देहरादून), गोविन्द सिंह बिष्ट रूद्रपुर महानगर एवं विधि प्रकोष्ठ, ललित फसर्वान रानीखेत, हेमेश खर्कवाल अल्मोड़ा का प्रभारी बनाया गया है।
धस्माना ने बताया कि श्री प्रीतम सिंह ने प्रदेश सचिवों को विधानसभा प्रभारी बनाया है। उन्होंने बताया कि श्री कनकपाल को पुरोला सुरक्षित का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार यमुनोत्री में मनोज राणा, गंगोत्री रोजी सिंह, बद्रीनाथ उर्मिला बिष्ट, थराली सत्येन्द्र नेगी, कर्णप्रयाग रीता पुष्पवाण, केदारनाथ मुकेश सिंह नेगी, रूद्रप्रयाग श्यामलाल आर्य, घनसाली जगदम्बा प्रसाद रतूडी, देवप्रयाग ठाकुर सिंह राणा, नरेन्द्रनगर विजय गुनसोला, प्रतापनगर अरूणोदय सिंह नेगी, टिहरी विजयलक्ष्मी थलवाल, धनोल्टी जबर सिह पंवार, चकराता सीताराम नौटियाल, विकासनगर रणवीर सिंह रावत, सहसपुर कमरखान ताबी, धर्मपुर नीनू सहगल, रायपुर सागर मनवाल, राजपुर रोड़ जगदीश धीमान, देहरादून कैन्ट अर्जुन कुमार, मसूरी जसविन्दर सिह गोगी, डोईवाला मदन मोहन शर्मा, ऋषिकेश सुमित नेगी, हरिद्वार शहर विनोद चैधरी, बीएचईएल रानीपुर ताहिर हसन, ज्वालापुर बालेश्वर सिंह, भगवानपुर पूनम भगत, झबरेडा अभिषेक राकेश, पिरान कलियर सत्येन्द्र शर्मा, रूडकी मैनपाल सिंह, खानपुर शोभाराम, मंगलौर विरेन्द्र जाति, लक्सर प्रदीप चैधरी, हरिद्वार ग्रामीण रोहताश सैनी, यमकेश्वर विकास नेगी, पौडी दीपेन्द्र सिंह भण्डारी, श्रीनगर संदीप नेगी, चैबट्टाखाल माधव अग्रवाल, लैंससौन कविन्द्र इष्टवाल, कोटद्वार गुल्जार अहमद, धारचूला ललित चुफाल, डीडीहाट मुकेश रावल, पिथौरागढ़ नेत्र सिंह कुंवर, गंगोलीहाट भुवन बॉबी पाण्डे, कपकोट डा. निशान्त पपनै, बागेश्वर सुरजीत अग्निहोत्री, द्वाराहाट गंगा पंचोली, सल्ट अरूण चौहान, रानीखेत बिट्टू कर्नाटक, सोमेश्वर जगत रौतेला, अल्मोडा कैलाश पाण्डेय, जागेश्वर राजेश शर्मा, लोहाघाट चन्दन बिष्ट कानू, चम्पावत दलजीत सिंह गोराया, लालकुंआ विजय चन्द, भीमताल दीप सती, नैनीताल किरन डालाकोटी, हल्द्वानी बाबूराम मिश्रा, कालाढूंगी मयंक भट्ट, रामनगर खष्टी बिष्ट, जसपुर मुशर्रफ हुसैन, काशीपुर नवतेज सिंह, बाजपुर नन्द लाल, गदरपुर अल्का पाल, रूद्रपुर राम नगीना, किच्छा सुहेल अहमद सिद्धिकी, सितारगंज परिमल राय, नानकमत्ता स. इन्द्रपाल सिंह, खटीमा विनोद कोरंगा को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।
श्री धस्माना ने बताया कि पार्टी ने राज्य की बीजीपी सरकार की नाकामियों व राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध चार्जशीट बनाने के लिए पूर्व मंत्री नवप्रभात, उप नेता कांग्रेस विधानमंडल करण माहरा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़, पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार , पूर्व विधायक मनोज तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष एसपी सिंह इंजीनियर, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, मोहम्मद अकरम अध्यक्ष नगर पालिका रामनगर, प्रदेश महामंत्री प्रोफेसर बलवंत सिंह व प्रदेश महामंत्री आनंद सिंह रावत को रखा गया है।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page