राजधानी देहरादून में कांग्रेस का राजभवन कूच आज, पुलिस का ये है रूट प्लान
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस का आज कांग्रेस मुख्यालय से राजभवन तक कूच है। इससे दृष्टिगत पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है। ताकी लोगों को परेशानी न हो और जुलूस वाले रूप पर अनावश्यक जाम न लगे। एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी रूट प्लान को देखकर ही सुबह नौ बजे से दोपहर करीब एक बजे तक आप राजपुर रोड व अन्य सड़कों की तरफ निकलें।
ये है रूट प्लान-
-प्रेमनगर से जूलूस में सम्मिलित होने वाले वाहन बल्लूपुर, चकराता रोड़, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, लैन्सडौन चौक, कनक चौक पर ड्राप कर परेड ग्राउंड में पार्क होंगे।
-आइएसबीटी से जूलूस में सम्मिलित होने वाले वाहन निरंजनपुर मंडी, लालपुल, सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, लैन्सडौन चौक, कनक चौक पर ड्राप कर परेड ग्राउंड में पार्क होगे ।
-हरिद्वार रोड रिस्पना की तरफ से जूलूस में सम्मिलित होने वाले वाहन धर्मपुर चौक, अग्रवाल बैकरी, आराघर चौक, ईसी रोड़, सर्वे चौक, रोजगार तिराहा, लैन्सडौन चौक पर ड्रॉप कर रैन्जर्स ग्राउण्ड में पार्क होगे ।
-राजपुर रोड से जूलूस में सम्मिलित होने वाले वाहन ग्रेट वैल्यू, दिलाराम चौक, बहल चौक, ,बेनी बाजार, सर्वे चौक, रोजगार तिराहा, लैन्सडॉन चौक पर ड्रॉप कर रैन्जर्स ग्राउण्ड में पार्क होगे ।
-उक्त जुलूस में बसों के सम्मिलित होने वाले बस चालकों के लिए लैन्सडौन चौक पर ड्रॉप कर बुद्धा चौक, एमकेपी चौक, रेसकोर्स चौक, पीएनबी चौक, बन्नू चौक से बांये होते हुए गुरुद्वारे के सामने खाली मैदान में पार्क होगे ।
पार्किग –
– रैन्जर्स ग्राउंड – चौपहिया वाहन
-परेड ग्राउंड – चौपहिया वाहन
-गुरु द्वारे के सामने खाली मैदान –बसें
यहां रोका जाएगा यातायात
-जूलूस के कांग्रेस भवन से प्रारम्भ होते ही चकराता रोड़ से ओरियन्ट की ओर जाने वाले समस्त यातायात को घंटाघर से दर्शनलाल चौक की ओर भेजा जायेगा। त एनैक्सी तिराहे से हाथीबडकला की ओर आने वाले समस्त यातायात को कैंट की ओर भेजा जायेगा। कनक चौक से कोई भी यातायात ओरियन्ट चौक की ओर नही भेजा जायेगा ।
-जूलूस के ग्लोब चौक पास होने के उपरान्त घंटाघर से ग्लोब चौक जाने वाले समस्त वाहनो को ओरियन्ट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जायेगा। पैसिफिक तिराहे से ग्लोब चौक की ओर कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा ।
-जूलूस का पिछला हिस्सा दिलाराम चौक पास करते ही राजपुर रोड़ को सामान्य किया जायेगा। तब न्यू कैन्ट रोड़ की तरफ कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा ।
-जूलूस के हाथीबड़कला बैरियर पहुंचने पर दिलाराम से जाने वाले यातायात को कालिदास मार्ग व सर्वे गेट हाथी बड़कला से जाने दिया जायेगा ।
पुलिस की अपील
कोविड -19 के दृष्टिगत समस्त ड्यूटीरत कर्मियों एवं आम जनमानस से अपील की जाती है कि मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए कम से कम दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखे ।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।