हरिद्वार में तालाब में डूबने से युवक की मौत के मामले में कांग्रेस ने की निष्पक्ष जांच की मांग, सीएम के मिला नेताओं का प्रतिनिधिमंडल
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में विधानसभा झबरेड़ा के अंतर्गत जिम संचालक की तालाब में डूबने से हुई मौत के मामले की उत्तराखंड कांग्रेस ने निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीते दिनों हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र झबरेडा के ग्राम सोहलपुर गाड़ा के युवक जिम ट्रेनर वसीम उर्फ़ मोनू का शव तालाब में मिला था। उनके बारे में पुलिस का कहना है कि वो कोई ग़ैर क़ानूनी कार्य कर रहा था। जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने तालाब में छलांग लगा दी थी और वो डूब गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शी लोगो ने बताया कि जब वो डूब रहा था तो पुलिसकर्मियों और कोई बिना वर्दी के लोगो ने किसी को भी उसके नज़दीक नहीं जाने दिया। आरोप है कि युवक को तालाब से निकालने से मना करते हुए पुलिस ने धमकी दी कि कोई भी इसको बचाएगा तो हम उसे गोली मार देंगे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पुलिस को उसे बचाना चाहिए था। भले ही वो अपराधी था, या नहीं था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को अवगत कराया कि युवक के परिजनों की लगभग छह माह से किसी प्रकरण में पुलिस से रंजिश चल रही थी। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। ताकि सच सामने आ सके। यदि इस मामले में कोई दोषी है तो उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः हरिद्वार पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप, राजनीतिक दलों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, विधायक ममता राकेश, विधायक फुरकान अहमद, विधायक अनुपमा रावत, विधायक रवि बहादुर, विधायक वीरेंद्र जाति, विधायक काजी निजामुद्दीन, विधायक मोहम्मद शहजाद एवं अन्य लोग शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



