कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, देहरादून में कूड़ा उठान की समस्या के निदान की मांग

देहरादून नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत समस्त वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठान का कार्य नियमित तरीके से नहीं हो रहा है। ऐसे में शहर में सफाई व्यवस्था लचर हो गई है। इन आरोपों के साथ ही नगर निगम के वार्ड 38 पंडितवाड़ी से नवनिर्वाचित पार्षद अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त नमामि बंसल को ज्ञापन सौंपा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन में कहा गया कि कई स्थानों पर कूड़ेदान उपलब्ध नहीं हैं, जिससे लोग सड़क किनारे कूड़ा डालने को मजबूर हैं। सफाई व्यवस्था में लापरवाही के कारण नालियों में कूड़ा जमा हो जाता है, जिससे नालियों का पानी सड़क पर बहने लगता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सफाई के बाद निकला कूड़ा अक्सर सड़क पर ही छोड़ दिया जाता है, जिससे बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले वाहन समय पर नहीं आते, जिससे स्थानीय निवासियों को असुविधा होती है। विशेष रूप से स्कूलों और बाजारों के पास सफाई व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन देने वालों में पार्षद वीरेंद्र बिष्ट, लक्की राणा, ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन पासी, अनुज शर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, शोभित तिवारी, राम बाबू, आशीष वर्मा, अनिल डोबरियाल, दीपक बिष्ट, सुरेंद्र थापा, मान सिंह, वीरेश शर्मा टीटू, अरुण बलूनी, शिवम कुमार, विजय प्रसाद भट्टराई, संदीप धूलिया, सुमित अग्रवाल आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।