आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने की निंदा, जिला मुख्यालयों में किए गए प्रदर्शन

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सड़क चौड़ीकर की मांग करने पहुंचे चमोली के घाट क्षेत्र के ग्रामीणों पर किए गए लाठीचार्ज की उत्तराखंड कांग्रेस ने कड़ी निंदा की। इसके विरोध में प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। साथ ही मुख्यमंत्री के पुतले जलाए गए।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार, बीजेपी व आरएसएस का असली चेहरा कल भराड़ीसैण में नजर आ गया है। घाट नंदप्रयाग सड़क के चौड़ीकरण की मांग कर रही महिलाओं व स्थानीय नागरिकों पर पुलिस की ओर से किये गया बर्बर लाठीचार्ज व वाटर कैनन से हमले से सरकार बेनकाब हो गई है।
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस सदन से सड़क पर पुरजोर विरोध कर रही है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के आह्वाहन पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भराड़ीसैण कांड के खिलाफ त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन किया। धस्माना ने कहा कि राज्य बनने से लेकर अब तक किसी सरकार ने महिलाओं के साथ इतनी बर्बरता व क्रूरता नहीं की, जितनी कल भराड़ीसैण में त्रिवेंद्र सरकार की पुलिस ने लाठीचार्ज व वाटर कैनन इस्तेमाल करके की।
धस्माना ने कहा कि भराड़ीसैण में आंदोलनरत लोग अपनी सड़क चौड़ीकरण की जायज मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। बीजीपी सरकार को चाहे वो केंद्र की मोदी सरकार हो या राज्य ई त्रिवेंद्र सरकार, यह बर्दास्त ही नहीं है कि कोई उनसे सवाल करे। मांग करे या उनका विरोध करे। क्योंकि उनका यह फासिस्ट चरित्र है।
उत्तरकाशी में हनुमान चौक पर किया प्रदर्शन
जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी की ओर से मुख्यालय के हनुमान चौक में त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भाजपा सरकारें अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार रोज रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने में लगी है, वहीं राज्य सरकार लाठीचार्ज कर जनता का उत्पीड़न कर रही है।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, बिजेंद्र नौटियाल, महिला कांग्रेस की मीना नौटियाल, कमली भंडारी, ओबीसी प्रकोष्ठ के विजयपाल महर, पालिका सभाषद अजीत गुसाईं, व्यापार मंडल के रमेश चौहान, मान सिंह गुसाईं, प्रवक्ता भूपेश कुड़ियाल युवा कांग्रेस के आकाश भट्ट, गौरव उनियाल, गोपाल भंडारी, सुधीश पंवार सेवादल के महाजन चौहान, भगवान चंद आदि अनेक मौजूद रहे।
पढ़ें: पूर्व सीएम हरीश रावत ने बोले-आपकी लाठी बेचैन है तो मेरा सर फोड़िए, घसियारी पर भी किया व्यंग्य
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।