लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस का मंथन, राहुल की उपस्थिति में उत्तराखंड के नेताओं की बैठक
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हर पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। वहीं, कांग्रेस भी बीते कुछ दिनों से दिल्ली में अलग-अलग राज्यों की बैठक कर रही है। इन बैठकों में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, वहां की रणनीति पर चर्चा हो रही है। साथ ही लोकसभा चुनावों को लेकर भी कांग्रेस कमर कस रही है। गुरुवार को दिल्ली में उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओं के साथ पार्टी आलाकमान ने बैठक की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। ये बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई। इस दौरान बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों पर चर्चा हुई है। सूत्रों की मानें तो कुछ संगठनात्मक बदलाव होने की भी संभावना जताई जा रही है। वहीं पार्टी हाईकमान ने बैठक में राज्य के नेताओं से कामकाज का फिडबैक लिया है। शीर्ष नेतृत्व ने आगामी चुनाव को लेकर तैयारियों को और धार देने की सलाह राज्य के पार्टी नेताओं को दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीती 11 जुलाई को दिल्ली में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष और राहुल गांधी की बैठक हुई थी। उससे पहले छह जुलाई को राजस्थान कांग्रेस की बैठक दिल्ली में हुई थी। वहीं बीते महीने 27 तारीख को दिल्ली में तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई थी। ये सभी बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई थी। बता दें कि आने वाले दिनों में कई अन्य राज्यों की बैठक भी दिल्ली में होने वाली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि अग्निवीर योजना के द्वारा युवाओं को ठगने का काम किया गया है। दलितों का उत्पीड़न हो रहा है। अंकिता हत्याकांड के आरोपी आज तक बेनकाब नहीं हुए हैं। नौजवान पलायन के लिए मजबूर हैं। इन मुद्दों को लेकर पदयात्रा के माध्यम से हम जनता से संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट का घर है। वहां का हर जवान फौज में जाना चाहता है। अग्निवीर योजना से उनके सपनों को नुकसान हुआ है। इसके विरोध में हम पूरे राज्य में पदयात्रा निकालेंगे। तय हुआ कि इस यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे। पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जल्द ही इसका रोडमैप तैयार होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में मौजूद रहे ये नेता
इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सहप्रभारी दीपिका पाण्डेय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह कुंजवाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, विधायक गोपाल राणा, पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, मनीष खण्डूरी, गोदावरी थापली, नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा आदि उपस्थित थे। हालांकि बीते 15 दिनों के दौरान कई और राज्यों की बैठक दिल्ली में हुई थी। इस बैठक को विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि बैठक में फैसला हुआ कि कांग्रेस पार्टी अग्निवीर योजना को लेकर उत्तराखंड में पदयात्रा निकालेगी। पदयात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे। बैठक के बाद श्री राहुल गांधी ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना जैसे अन्याय और महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के खिलाफ़ आवाज़ उठाएगी और राज्य में पदयात्रा के माध्यम से जनता से संवाद स्थापित करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक के उपरान्त पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी कार्यक्रमों के रोड़मैप पर चर्चा के साथ ही अग्निवीर योजना, दलितों के उत्पीड़न, अंकिता भण्डारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा न होने तथा त्यारों के बेनकाब न होने, नौजवानों के लगातार बढ़ रहे पलायन जैसे जनहित के मुद्दों पर चर्चा हुई तथा इन मुद्दों को पदयात्रा के माध्यम से जनता तक लेजाने तथा जनता से सीधा संवाद स्थापित करने पर चर्चा हुई। करन माहरा ने कहा कि अग्निवीर योजना से सबसे अधिक उत्तराखण्ड के नौजवान हुए हैं, क्योंकि उत्तराखंड, कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट का घर है। वहां का हर जवान फौज में जाना चाहता है परन्तु अग्निवीर योजना से उनके सपनों को नुकसान हुआ है। इसके विरोध में हम पूरे राज्य में पदयात्रा निकालेंगे। इस यात्रा में राहुल गांधी जी भी शामिल होंगे। यात्रा का जल्द ही इसका रोडमैप तैयार होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड राज्य आज नई चुनौतियों से झूझ रहा है। राज्य में हमारे नेता व कार्यकर्ता एक प्रबल विपक्ष की भूमिका निभा कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड में सब लोग मिलजुल कर रहें, और राज्य को प्रगति की ओर ले जाएँ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संगठन समाज के कमजोर लोगों की आवाज निरंतर उठा रहा है। वर्तमान में हमारा कर्तव्य उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा, बाढ़ व भूस्खलन के संकट में जनता की मदद करना है और सरकारी तंत्र से मदद दिलवाना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा कि आज कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर उत्तराखंड के नेताओं के साथ विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में प्रदेश में चलने वाले आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। राज्य के वरिष्ठ नेताओं से जो सुझाव हमें मिले हैं, केन्द्रीय नेतृत्व उन्हें लागू करने का काम करेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।