कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने किया बीजेपी पर हमला, गिनाए अपने काम, बताई प्राथमिकताएं, सदस्यता अभियान जारी

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि निकट आने के साथ ही उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं दो बार के विधायक रह चुके विजयपाल सजवाण का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी गांव गांव जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान वह बीजेपी के उन वायदों को याद दिला रहे हैं, जो पूरे नहीं हुए। साथ ही वह अपने पिछले कार्यों को गिनाने के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं बता रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस से जुड़ने वालो का सिलसिला जारी है।
कांग्रेस से जुड़ने वालों में बीजेपी के लोग भी
विजयपाल सजवाण के मुद्दों से प्रभावित होकर कई लोग कांग्रेस में सम्मिलित हुए। सम्मिलित होने वालों में बीजेपी के लोग भी थे। लदाड़ी से भागवत सेमवाल, कोटी कोटियालगांव से नरोत्तम मिश्रा, राजेश पंवार, राजेश उनियाल, श्रीकिसन पंवार, बलबीर सिंह, रतन सिंह राणा, धनराज सिंह राणा, नाल्डकठूड़ कामर से धर्मेन्द्र चौहान, मनवीर सिंह मैन बाजार से जतिन उप्पल, नमन उप्पल, पुराली से सुमन सिंह, विजय सिंह, रैथल से वीरेंद्र कुमार ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इसके अलावा सिंगोट गांव से 25 लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। इनमे अरविंद पंवार, वीरेंद्र नेगी, अरविंद रावत, धन सिंह कैंतुरा, रामेंद्र रावत, हरीश पंवार, शुभम नेगी, गौरव नेगी, प्रकाश लाल, रामदयाल सिंह, उत्तम सिंह रावत, हरदेव पंवार, एलम सिंह कैंतुरा, अखिलेश कैंतुरा, राजेन्द्र लाल, जीतमल, दीपक लाल, केदार लाल, आजाद पंवार, खेमराज, विक्रम, प्रवेश रावत, तेजेन्द्र पंवार ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की। इसी क्रम में बाड़ागड्डी बौंगा से अनुराग रावत, विपुल कुमार, उत्तम नेगी, दिव्यांश नौटियाल, सूरज व्यास, सोमेश नेगी, अखिलेश सिंह ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।
जनता के आशीर्वाद और प्रेम से बनेगी कांग्रेस की सरकार
जनसभाओं के दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों का मुझे समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। इससे साफ है कि बीजेपी से लोगों का मन विचलित हो चुका है। बार बार जातिवाद और धर्म के नाम पर लोगों को बरगलाया नहीं जा सकता है। लोग समझ गए हैं कि असल मुद्दे क्षेत्र का विकास है। जनता अब कांग्रेस विकास में ही विश्वास कर रही है।
बीजेपी पर किया जोरदार हमला
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, तीन सीएम देना ही बीजेपी की उपलब्धि है। इस सरकार ने विकास कार्य नहीं किए हैं। ऐसे में बीजेपी उत्तराखंड में अभी तक घोषणापत्र जारी करने की हिम्मत तक नहीं जुटाई है। यूपी में भी जो घोषणापत्र जारी किया गया, उसमें भी कांग्रेस के घोषणापत्र की नकल की गई है। साफ है कि उसके पास कोई विजन नहीं है।
जनता से किए गए वायदे नहीं किए पूरे
उन्होंने कहा कि बीजेपी के तीनों सीएम ने शपथ लेने के दौरान दावे किए कि 6 माह के अंदर सभी रिक्त पदों पर भर्ती पूरी कर दी जाएगी। पांच वर्षों के अंतिम पांच माह में केवल कुछ पदों की विज्ञप्ति निकाल पायी। किसी को नियुक्ति पत्र नहीं मिले। 13 जिलों में 13 पर्यटन स्थल बनाने के वादे को भी बीजेपी पूरा नहीं कर पाई। शिक्षा जैसा सबसे पहला और महत्वपूर्ण विषय तो भाजपा के एजेंडे में न तो केंद्र में दिखाई दे रहा है और न ही राज्य में। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सख्त भूक़ानून की भी यही स्थिति है, जो भाजपा नही किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई से लोगों को जीना मुहाल किया। इस सरकार के पास अब अपनी उपलब्धियां बताने के लिए कुछ नहीं बचा। सिर्फ तीन सीएम बदलने के।
गिनाए ये काम
उन्होंने लोगों को बताया कि अपने कार्यकाल में उत्तरकाशी जनपद में उनके द्वारा विकास के नए आयाम स्थापित किये गए। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के जाल के अलावा, उन्होंने क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग OBC का शानदार तोहफा अपनी विधानसभा वासियों को दिया। इंजीनियरिंग कॉलेज, ITI, पॉलिटेक्निक जैसे संस्थान खोलकर उन्होंने युवाओं के सुनहरे भविष्य की नींव रखी, वर्ष 2012-13 की आपदा में उजाड़ हो चुके उत्तरकाशी शहर और अन्य तटवर्ती कस्बों में करोड़ों के सूरक्षात्मक कार्य करवाकर उन्होंने भविष्य के किसी भी संकट के लिए इस क्षेत्र को अभेद किले में तब्दील किया।
बताई ये प्राथमिकताएं
1. गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कालेज की स्थापना।
2 मेरे द्वारा स्थापित इंजीनियरिंग कॉलेज का विधिवत संचालन।
3. उत्तरकाशी नगर में मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं बस अड्डे का निर्माण।
4. 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी इसके बाद चरणबद्ध तरीके से यह छूट बढ़ाई जाएगी।
5. गंगोत्री विधानसभा के अन्तर्गत आपदाग्रस्त गांवों एवं तटवर्ती क्षेत्रों के अवशेष बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य प्राथमिकता से करवाये जायेंगे।
6.मां गंगा की स्वच्छता को बनाये रखने के लिए नगर क्षेत्र में आन्तरिक लाइनों को सिवरेज सिस्टम से लिंक करना एंव विधानसभा की अन्य आवासीय बस्तियों में सिवरेज सिस्टम की स्थापना।
7. भू-कानून, भू–बन्दोबस्त एवं स्वैच्छिक चकबन्दी लागू करना।
8.वर्तमान में 28 हजार रिक्त पद हैं जिनको पहले साल में भरा जायेगा। इस हेतु प्रतिवर्ष सरकारी नौकरियों एवं नियुक्तियों में लगी रोक को तत्काल हटाया जायेगा।
9. गंगोत्री विधानसभा के प्रत्येक पट्टी स्तर पर खेल मैदान की स्थापना एवं आजाद मैदान उत्तरकाशी को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा।
10. विधानसभा के अंतर्गत मोक्ष घाट एवं स्नान घाटों का सौंदरीकरण।
11. जिला चिकित्सालय सहित अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति एवं उच्च स्तरीय आधुनिक उपकरणों व डायलिसिस सेंटर की स्थापना।
12. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी एवं डुण्डा का उच्चीकरण करना।
13. वारुणी पंचकोशी यात्रा को राजकीय यात्रा घोषित करना।
14, नगर क्षेत्र में गंगा किनारे आस्था पथ (मरिन ड्राइव) का निर्माण।
15. विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क असुविधा को दूर करना।
16. विकास खण्ड डुण्डा में आयोजित होने वाले जनपद उत्तरकाशी स्थापना दिवस विकास मेले व भटवाड़ी में आयोजित किसान मेला को राजकीय मेला घोषित किया जायेगा।
17. अनुसूचित जाति के लिए स्पेशल कम्पोनेंट प्लान का पुनर्गठन।
18. कूड़ा निवारण केंद्र की स्थापना (Waste Disposable Treatment Plant)
19. विधानसभा के प्रत्येक महिला मंगलदल एवं युवक मंगलदल को प्राथमिकता अनुसार प्रोत्साहन सामाग्री उपलब्ध कराना एवं ग्राम सभा के कामों में महिला मंगलदल एवं युवक मंगलदल के मतानुसार सहभागिता प्रदान कराना।
20. भागीरथी नदी पर जोशियाडा स्थित मोटर पुल (डबल लेन) का निर्माण।
21. दैवीय आपदा से क्षति ग्रस्त चिन्हित ग्रामों का पुनर्वास एवं विस्थापन।
22. विधानसभा के पेयजल संकट वाले समस्त ग्रामों में पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किया जायेगा।
23. भटवाड़ी मुख्यालय में बहुउद्देशीय विकास भवन/तहसील भवन सहित बस अड्डे का निर्माण ।
24. सीमान्त गांव नेलाग एवं जादुंग के ग्रामीणों की लम्बित मांगो का निस्तारण।
25. मनेरा स्टेडियम में खेल गतिविधियों एवं प्रशिक्षण की निःशुल्क व्यवस्था।
26. गंगोत्री विधानसभा को योग व ध्यान कैपिटल बनाना।
27. जिले के समस्त सिद्धिपीठ देवी देवताओं के मन्दिर जिनका गंगोत्री विधानसभा की लोक संस्कृति में विशेष महत्त्व एवं मान्यता है, उनको पर्यटन मानचित्र पर स्थापित किया जायेगा।
28. उपनल/PRD व अन्य आउट सोर्स एजेंसी, संविदा, दैनिक वेतन भोगी के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों के साथ ऑगनबाडी, आशा कार्यकत्री, भोजन माता, ग्राम प्रहरी, वन प्रहरी, मनरेगा कर्मियों, NHM, अतिथि शिक्षकों, शिक्षक प्रेरक से सम्बंधित मांगों पर उचित पैरवी करेंगें।
29. विधानसभा में स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना।
30. विधानसभा में कला एवं संगीत केंद्र की स्थापना।
31. सिंगुड़ी में लंबित कृषि मंडी को फिर से शुरू किया जायेगा।
32. ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे के तहत स्वरोजगार उत्पन्न करना।
33. प्रत्येक ग्राम सभा स्तर पर पुस्तकालय की स्थापना।
34. गंगोत्री विधानसभा में विभिन्न स्थानों में संचालित आयुर्वेदिक अस्पतालों का उच्चीकरण ।
35. तीर्थाटन एवं पर्यटन स्थलों दयारा बुगियाल जौराई बुगियाल, कुशकल्याण, सहस्त्रताल, गिडारा बुगियाल, बकरिया टॉप अवाना बुग्याल, डोडीताल, हारुन्ता बुग्याल नचिकेताताल, हरिमहाराज वारुणी पंचकोशी मार्ग, ब्रह्मीताल, नागणीठांग, खीड़ाताल, सातताल, अयाणादेवी, वरुणावत टॉप जैसे पर्यटन स्थलों को विकसित कर पर्यटन सर्किट से जोड़ा जायेगा।
36. मनेरी एवं जोशियाड़ा झील को पर्यटन के लिए बढ़ावा देने हेतु नैनीताल झील की तर्ज पर विकसित किया जायेगा।
37. जंगली जानवरों के द्वारा किये गये फसलों के नुकसान के बचाव के लिए बंदरबाड़ा व घेरवाड़ का निर्माण ।
38. प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर फसलों की सुरक्षा हेतु बन्दरवाल’ की नियुक्ति।
48. पट्टी स्तर में उद्यान विपणन केन्द्र की स्थापना।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।