कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत का जीत के लिए अभियान जारी, बैठकों और जनसंपर्क के जरिये मांगे वोट, बीजेपी पर की चोट
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। 14 फरवरी को मतदान होगा। ऐसे में देहरादून में कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना का जीत के लिए जनसंपर्क अभियान जारी है। उन्होंने पदयात्रा के जरिये लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। कैंट क्षेत्र में बैठकें कर बीजेपी पर विभिन्न मुद्दों को लेकर चोट की। उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई से लोगों को जीना मुहाल किया। इस सरकार के पास अब अपनी उपलब्धियां बताने के लिए कुछ नहीं बचा। सिर्फ तीन सीएम बदलने के। ऐसे में उत्तराखंड में बीजेपी घोषणापत्र जारी करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रही है। यूपी में भी जो घोषणापत्र जारी किया गया, उसमें भी कांग्रेस के घोषणापत्र की नकल की गई है।
अब आई परिवर्तन की लहर, कैंट होगा सूर्योदय
उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर आ गई है। लोग बीजेपी की सरकार से परेशान हो उठे हैं। वह जहां भी जा रहे हैं, वहीं के लोग उन्हें समस्याएं गिना रहे हैं। इस सरकार ने कुछ नहीं किया। विकास सिर्फ कांग्रेस की करती आई है। लोग बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुके हैं। अब हम ही बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के साथ ही महंगाई पर नियंत्रण करेंगे।
कांग्रेस को कैंट में लाना जरूरी
भ्रमण के दौरान लोगों से बाचतीत में उन्होंने कहा कि आपने बार बार बीजेपी को चुना, लेकिन क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया। अब इस बार परिवर्तन लाने के लिए कैंट में कांग्रेस को लाना हितकारी है। उन्होंने कहा कि हम जनता की समस्याओं के साथ हमेशा से खड़े रहे और खड़े रहेंगे। याद करो कोरोना की पहली और दूसरी लहर। कैसे सरकार ने लोगों को मरने के लिए उनके हाल में छोड़ दिया था। तब न तो अस्पतालों में ऑक्सीजन मिली और न ही लोगों को बेड। रेमडेसिविर इंजेक्शन तक गायब हो चुके थे। ऐसे में आपका भाई, बेटा सूर्यकांत धस्माना आपके साथ खड़ा रहा। पीपीई किट पहनकर लोगों के घर घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए। वहीं, बीजेपी के लोग घरों में दुबके रहे। ये आप सभी जानते हैं।
मिले ओएनजीसी कर्मियों से, मांगा समर्थन
सूर्यकांत धस्माना ने ओएनजीसी कर्मियों से मुलाकात की। साथ ही उनसे समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि इस बार कैंट विधानसभा चुनाव में परिवर्तन के लिए आपका सहयोग जरूरी है। कैंट क्षेत्र में बार बार बीजेपी को वोट देते रहे हो। इस बार कांग्रेस को परखो। वादा करता हूं कि आपको परिवर्तन देखने को मिलेगा। अगली बार मैं काम के आधार पर वोट मांगूंगा। यदि काम नहीं करूंगा तो आप वोट मत देना।
पटेलनगर में किया जनसंपर्क, निकाली पदयात्रा
सूर्यकांत धस्माना ने न्यू पश्चिम पटेल नगर में जनसंपर्क किया। साथ ही पदयात्रा का आयोजन किया। उन्होंने बुजुर्गों के पैर छूपकर आशीर्वाद मांगा। साथ ही जनता से सीधे संवाद करते हुए हमने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं भले ही राजनीति में रहूं या न रहूं, लेकिन समाजसेवा का मेरा संकल्प है। इस बार केवल और केवल कांग्रेस वाले विकल्प पर विचार करें।




