कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत का जीत के लिए अभियान जारी, बैठकों और जनसंपर्क के जरिये मांगे वोट, बीजेपी पर की चोट

अब आई परिवर्तन की लहर, कैंट होगा सूर्योदय
उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर आ गई है। लोग बीजेपी की सरकार से परेशान हो उठे हैं। वह जहां भी जा रहे हैं, वहीं के लोग उन्हें समस्याएं गिना रहे हैं। इस सरकार ने कुछ नहीं किया। विकास सिर्फ कांग्रेस की करती आई है। लोग बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुके हैं। अब हम ही बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के साथ ही महंगाई पर नियंत्रण करेंगे।
कांग्रेस को कैंट में लाना जरूरी
भ्रमण के दौरान लोगों से बाचतीत में उन्होंने कहा कि आपने बार बार बीजेपी को चुना, लेकिन क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया। अब इस बार परिवर्तन लाने के लिए कैंट में कांग्रेस को लाना हितकारी है। उन्होंने कहा कि हम जनता की समस्याओं के साथ हमेशा से खड़े रहे और खड़े रहेंगे। याद करो कोरोना की पहली और दूसरी लहर। कैसे सरकार ने लोगों को मरने के लिए उनके हाल में छोड़ दिया था। तब न तो अस्पतालों में ऑक्सीजन मिली और न ही लोगों को बेड। रेमडेसिविर इंजेक्शन तक गायब हो चुके थे। ऐसे में आपका भाई, बेटा सूर्यकांत धस्माना आपके साथ खड़ा रहा। पीपीई किट पहनकर लोगों के घर घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए। वहीं, बीजेपी के लोग घरों में दुबके रहे। ये आप सभी जानते हैं।
मिले ओएनजीसी कर्मियों से, मांगा समर्थन
सूर्यकांत धस्माना ने ओएनजीसी कर्मियों से मुलाकात की। साथ ही उनसे समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि इस बार कैंट विधानसभा चुनाव में परिवर्तन के लिए आपका सहयोग जरूरी है। कैंट क्षेत्र में बार बार बीजेपी को वोट देते रहे हो। इस बार कांग्रेस को परखो। वादा करता हूं कि आपको परिवर्तन देखने को मिलेगा। अगली बार मैं काम के आधार पर वोट मांगूंगा। यदि काम नहीं करूंगा तो आप वोट मत देना।
पटेलनगर में किया जनसंपर्क, निकाली पदयात्रा
सूर्यकांत धस्माना ने न्यू पश्चिम पटेल नगर में जनसंपर्क किया। साथ ही पदयात्रा का आयोजन किया। उन्होंने बुजुर्गों के पैर छूपकर आशीर्वाद मांगा। साथ ही जनता से सीधे संवाद करते हुए हमने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं भले ही राजनीति में रहूं या न रहूं, लेकिन समाजसेवा का मेरा संकल्प है। इस बार केवल और केवल कांग्रेस वाले विकल्प पर विचार करें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।