यूपी में कांग्रेस ने रद्द की चुनावी रैलियां, योगी ने भी कैंसिल की गुरुवार की रैली
देश में एक बार फिर बढ़ते कोरोना के मामलों ने राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों में भी ब्रेक लगा दिया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार में जोर-शोर से लगी कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी चुनावी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान के हवाले से लिखा है कि-कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मेरठ मंडल के करीब 2000 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण करने वाले थे। इस दौरान मुख्यमंत्री नोएडा प्राधिकरण की करीब 400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं तथा ग्रेटर नोएडा के लिए करीब 600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण करने वाले थे।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कांग्रेस की तरह क्या भाजपा भी अपनी सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द करेगी। क्योंकि चुनावी रैलियों में हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, ऐसे में कोविड-19 प्रोटोकॉल सुनिश्चित करना मुश्किल होता है। भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच इतनी भीड़ जुटना एक चिंता की वजह है।
भारत में चिंताजनक हुआ कोरोना
भारत में कोरोना का हमला तेज हो गया है। तेजी से नए संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। बुधवार पांच जनवरी की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 58097 नए केस सामने आए। इस अवधि में 534 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई। देश में अब तक कुल 482551 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 35018,358 पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 2 लाख पार कर 214004 हो गई है। वहीं, एक दिन में 15389 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 34321803 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में रिकवरी रेट अभी 98.01 फीसदी है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 1388647 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 683817242 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या हुई 2135
देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2135 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 653 और 464 मामले हैं। ओमिक्रोन के 2,135 मरीजों में से 828 मरीज रिकवर हो गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।