भाजपाइ उद्घाटन और गोष्ठियों में मशगूल, कांग्रेस का घरों के कार्यक्रमों में उपस्थिति का अभियान

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जहां लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रमों में मशगूल हैं। साथ ही भाजपाइ भी ऐसे कार्यक्रमों के साथ ही गोष्ठियों व अन्य परिचर्चाओं के माध्यम से चुनावी रणनीति बना रहे हैं। वहीं, कांग्रेस में पार्टी कार्यक्रमों के साथ ही कुछ नेता घर घर जाकर अपनी खोई चुनावी जमीन को मजबूत करने की रणनीति में काम कर रहे हैं। इसके तहत घरों के कार्यक्रमों, मुंडन संस्कार, पूजा, कथा आदि में शिरकत करने से वे पीछे नहीं हट रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष, टिहरी प्रभारी एवं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण भी टिहरी विधानसभा के लिए फिर से दावेदारी को लेकर अपनी चुनावी जमीन को तैयार करने के प्रयास में हैं। वह जनपद टिहरी की धनोल्टी विधानसभा में बिभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। लोगों से मिल रहे हैं। आज उन्होंने जौनपुर क्षेत्र के स्यालसी गांव भवान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्व. देवी सिंह चौहान की पुण्य स्मृति में पारिवारिक सदस्यों की ओर से आयोजित भागवत कथा में शिरकत की।
इसके पश्चात थत्यूड़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रतिभाग किया। चुनावी तैयारियों एवं संगठन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा कर उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारियों का कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता से मिशन 2022 के चुनावी समर में मजबूती से कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की बात कही।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट जी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मसूरी मनमोहन मल्ल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, धनोल्टी विधानसभा के प्रभारी जब्बर सिंह पंवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष शूरवीर रांगड़ सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
सही रणनीति, जय कांग्रेस