Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 15, 2025

चमोली हादसे में कांग्रेस ने यूपीसीएल की लापरवाही को बताया जिम्मेदार, आप ने कहा सरकार माफी मांगे

घायलों को हेलीकॉप्टर से एम्स ले जाते हुए।

उत्तराखंड के चमोली जिले में बिजली का करंट फैलने से हुए हादसे को लेकर कांग्रेस ने सीधे तौर पर यूपीसीएल को जिम्मेदार बताया। इसे बड़ी लापरवाही बताते हुए कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी कहा कि इस घटना को लेकर सरकार को माफी मांगनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गौरतलब है कि उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। चमोली बाजार के पास नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास करंट फैलने से छह पुलिसकर्मी सहित 16 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दरोगा भी शामिल हैं। वहीं कई लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। चमोली आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 10 लोग झुलसे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड कांग्रेस ने किया शोक व्यक्त
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने जनपद चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे परियोजना का ट्रांसफार्मर फटने से करंट लगने से हुई दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंनें कहा कि इस हृदय विदारक दुर्घटना में 16 से अधिक लोग असमय काल कल्वित हो गये हैं और कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। उनके परिजनों के लिए यह असहनीय दुःख है हम उनके दुःख को बांट तो नहीं सकते, परन्तु इस दुःख की घडी में पूरा देश उनके साथ है। उन्होंने इस दुर्घटना मे मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

करन माहरा ने इस दुर्घटना में एनएसयूआई के कार्यकर्ता सुमित असवाल की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि सुमित असवाल कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत कार्यकर्ता थे। उनके निधन से पार्टी संगठन को अपूर्णीय क्षति हुई है। हम सब कांग्रेसजन उनके परिजनों के साथ इस दुःख की घडी में बराबर के सहभाग हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यूपीसीएल की लापरवाही
करन माहरा ने इस हृदय विदारक घटना के लिए यू.पी.सी.एल. की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में भारी बरसात एवं आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं घटित हो रही हैं। तथा ऐसी परियोजनाओं पर काम करते समय सुरक्षा के कडे इंतजामात होने चाहिए थे, परन्तु जिस प्रकार की घटना घटित हुई है, उससे यूपीसीएल की लापरवाही स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य सरकार से इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने तथा दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रूपये का मुआबजा दिये जाने के साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की मांग की है। करन माहरा ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश नेगी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमण्डल को घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने एवं पीड़ितों की मदद के लिए शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिये हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चमोली की इस हृदय विदारक दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया कोआर्डिनेटर एडवोकेट संदीप चमोली, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, शीशपाल बिष्ट, नवनीत सती गिरीश पपनै आदि कांग्रेसजनों ने भी गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कांग्रेस ने चमोली हादसे को बताया प्रशासन की लापरवाही
सीमांत जनपद चमोली के चमोली शहर में अलकनंदा नदी तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पर हुए भीषण हादसे में मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं जाहिर करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि इतने सारे लोगों की मौत के लिए प्रशासनिक लापरवाही व नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत घटिया निर्माण व घटिया यंत्र का भ्रष्टाचार जिम्मेदार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति जो उस प्रोजेक्ट की देख रेख कर रहा, उसकी सुध लेने वाला व उसके कार्य की निगरानी करने वाला कोई नहीं और जब उसकी करंट से उसके मौत की सूचना लग चुकी थी तो क्यों नहीं प्लांट की बिजली सप्लाई बंद की गई। धस्माना ने कहा कि इतनी बड़ी दुर्घटना मानवीय लापरवाही के कारण घट गई। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में इस्तेमाल हुई सामग्री व यंत्र की गुणवत्ता की भी जांच होनी चाहिए। धस्माना ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने चमोली इकाई के अध्यक्ष को दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने के निर्देश दिए व स्वयं गाड़ी से चमोली रवाना हो गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पूर्व विधायक राजकुमार ने जताया दुःख
राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार ने जनपद चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे परियोजना का ट्रांसफार्मर फटने से करंट लगने से हुई दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने इस हृदय विदारक घटना के लिए यू.पी.सी.एल. की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में भारी बरसात एवं आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं घटित हो रही हैं, ऐसी परियोजनाओं पर काम करते समय सुरक्षा के कडे इंतजामात होने चाहिए थे। जिस प्रकार की घटना घटित हुई है उससे यूपीसीएल की लापरवाही स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है। उन्होंने राज्य सरकार से इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की मांग की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मृतक के परिवार से एक को मिले सरकारी नौकरी
उधर, उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप चमोली में अलकनंदा के तट पर हादसे में 15 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार से इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजे की मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एक और सड़क दुर्घटनाओं में जानवरों के द्वारा, नदी में डूबने से कई तरह की प्राकृतिक घटनाओं में लोग मारे जा रहे हैं और सरकार तमाशबीन बनी हुई है। उन्होंने इस घटना में भी बिजली के करंट से लोगों की मृत्यु को भारी लापरवाही का कारण बताया है। उन्होंने मृतक परिवारों के एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की मांग की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आम आदमी पार्टी ने सरकार के तंत्र को बताया दोषी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने एक बयान देते हुए कहा कि चमोली जिले की घटना निहायत गैरजिम्मेदाराना कार्य का परिणाम है। पंचनामा के दौरन करंट फैलने से बड़ी संख्या में लोगों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। यह अत्यंत दुखद घटना है। यह घटना कोई दैवी आपदा न होकर मानव जनित दुर्घटना है, जिसके लिए सरकार का तंत्र दोषी है। आम आदमी पार्टी इस घटना के सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने, शोकसंतप्त परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पढ़ेंः उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा, नमामि गंगे के प्लांट में करंट से छह पुलिसकर्मी सहित 16 की मौत, कई झुलसे
उन्होंने घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था, मृतकों के पीड़ित परिवारों को दिल्ली सरकार की तर्ज पर प्रति परिवार एक करोड़ का मुआवजा राशि देने, करंट छोड़ने के दोषी अधिकारियों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने, सरकार अपनी इस गलती के लिए जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

माकपा ने कहा-पीड़ितों की हर संभव करें सहायता
मार्क्सवादी ‌कम्युनिस्ट पार्टी ने चमोली सीवरेज प्लान्ट में बिजली करन्ट आने से वहाँ मौजूद कर्मचारियों ‌तथा लोगों की मृत्यु पर गहरा‌ दुख प्रकट किया है। पार्टी ने शोकाकुल परिवारों ‌के प्रति हार्दिक संवेदना ‌व्यक्त की‌ है। पार्टी की राज्य कमेटी सदस्य अनंत आकाश ने बताया कि पार्टी ने सरकार से पीड़ितों हर सम्भव सहायता की मांग ‌की है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page