उत्तराखंड में विधानसभा की दो रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने की प्रत्याशियों की घोषणा
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/03/congress2-2.png)
उत्तराखंड में कांग्रेस ने चमोली जिले की बदरीनाथ व हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बदरीनाथ सीट से लखपत बुटौला और मंगलौर से काजी निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने दावेदारों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था, सोमवार को दावेदारों के नामों एलान कर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंगलौर विधानसभा सीट अक्टूबर 2023 में तत्कालीन बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के चलते रिक्त हुई थी। वहीं, बदरीनाथ विधानसभा से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे। दल बदलने के चलते उन्हें विधानसभा से इस्तीफा देना पड़ा था। अब इन दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होना है। 13 जुलाई को मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भाजपा ने भी बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा पहले कर दी थी। बदरीनाथ से पार्टी ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को ही प्रत्याशी बनाया है। वहीं, भाजपा ने मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं। साथ ही कई दलों से वह चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उसी दौरान यह माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें मंगलौर विस सीट से उम्मीदवार बना सकती है। दूसरी तरफ मंगलौर सीट से बसपा ने की ओर से दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को मैदान में उतारा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।