ग्राफिक एरा में महिलाओं के लिए विज्ञान में अवसरों पर सम्मेलन, महिलाओं को प्रोत्साहित करना जरूरीः डॉ. सुशीला देवी नेगी

देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में ‘अनलॉकिंग पोटेंशियलः एम्पावरिंग विमेन इन साइंस करियर्स’ विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें केन्द्र सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वैज्ञानिक डा. सुशीला देवी नेगी ने कहा कि विज्ञान क्षेत्र में महिलाओं के लिये असिमित अवसर उपलब्ध हैं। सिर्फ उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में वैज्ञानिक डा. सुशीला देवी नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में महिलाओं की भागेदारी बढ़ाने के लिये एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। इसके लिये महिलाओं को प्रोत्सोहित करना होगा व उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में अपने करियर को आगे ले जाने के लिये जरूरी संसाधन और समर्थन देना आवश्यक है। खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डा. नेगी ने स्लाइड्स के जरिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इनमें वुमेन इन साइंस एण्ड इंजीनियरिंग (वाइज), वुमेन इंस्टिंक्ट फॉर डेवलपमेंट एंड अशरिंग इन साइंटिफिक हाइट्स एण्ड इनोवेशंस (विदूषी) और स्कूल में पढ़ रही छात्राओ के लिये जैण्डर एडवांसमेंट फॉर ट्रांसफार्मिंग इंस्टीट्यूशंस (गति) जैसी योजनाएं शामिल हैं। खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन का आयोजन बॉयोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने किया। सम्मेलन में एचओडी डा. रूपक नागरिक के साथ डा. मनु पंत, आयोजन सचिव डा. तन्वी कौर, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. अनीता पाण्डे, प्रो. अंजु रानी, पीएचडी स्कॉलर्स और छात्राएं मौजूद रहीं। संचालन डा. ज्योत्सना मिश्रा ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।