ग्राफिक एरा में उच्च शिक्षा पर सम्मेलन, अमेरिका में करियर के अवसरों की दी जानकारी

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में अमेरिका में उच्च शिक्षा और छात्रवृत्ति के बेहतरीन अवसरों पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें रोचेस्टर यूनिवर्सिटी, अमेरिका की सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर (साउथ एशिया) अफसाना पी. होक्वे ने छात्र-छात्राओं को अमेरिका में उच्च शिक्षा व करियर बनाने के अवसरों पर जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में अफसाना ने छात्र-छात्राओं को स्लाइड के जरिए विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, पाठ्यक्रमों व शिक्षा पद्धति के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही अमेरिका से मास्टर्स व पीएचडी करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एंबेसी ऑफ़ यूएसए इन इंडिया की एजुकेशन एडवाइजर सैयद एलिजा हुसैन ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। सम्मेलन का आयोजन ग्राफिक एरा के ऑफिस आफ इंटरनेशनल अफेयर्स ने किया। सम्मेलन मे डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ. डी. आर. गंगोडकर, कंप्यूटर साइंस के एचओडी डॉ. देवेश प्रताप सिंह, पीएचडी स्कॉलर्स और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।