चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी का सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी छटा, पलायन पर जताई चिंता
जोगीवाला देहरादून में रिंग रोड स्थित स्काई गार्डन में चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटीज की ओर से चौंदकोट परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गीत संगीत दल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति दी। वहीं, वक्ताओं ने पहाड़ों से हो रहे पलायन पर चिंता जाहिर की। साथ ही वीरांगना तीलू रौतेली की वीरता का स्मरण भी किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारी बारिश के दौरान आयोजित किए गए इस कार्यक्रम मे देहरादून मे रह रहे चौंदकोट वासियो ने बडी स॔ख्या मे भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षतता समिति के अध्यक्षता शिक्षा विद उम्मेद सिंह गुसाई जी द्वारा की गई। सम्मेलन के मुख्य अतिथि चौंदकोट के गवाणी गाव के मूल निवासी एवं देहरादून मे रह रहे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जयंत नवानी व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल हीरामणि बड़थ्वाल और उपनल के उप प्रबंधक कर्नल (सेनि) मनोज रावत थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में डॉ. जयत नवानी ने पहाड़ों से हो रहै पलायन पर चिता व्यक्त की। उन्होने युवाओ से कहा कि आज शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों मे रोजगार के वहुत अवसर हैं। समाजसेवी कविंद्र इस्टवाल ने चौंदकोट जनशक्ति मोटर मार्ग निर्माण को लेकर लोगों के परिश्रम व जज्बे से नवयुवकों को अवगत कराया। इस अवसर पर चौंदकोट वीरांगना तीलू रौतेली की वीरता का भी स्मरण कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सुरेन्द्र रावत, डा. नरेश रावत, नीरज पांथरी, एडवोकेट अरंणा नेगी, पुनम कैतूरा, पूनम चौहान, धीरेन्द्र रावत आदि युवाओ को चौदकोट श्री की उपाधि से सम्मानित किया गया। सम्मेलन का संचालन तीर्थ सिह रावत व जयवीर सिह रावत ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर प्रदीप रावत, नरेन्द्र रावत, विनोद धस्मानाक, नवीन नैथानी, टीएस नेगी आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।