राष्ट्रीय जैवलिन थ्रो दिवस पर दून में आयोजित की गई प्रतियोगिता, बच्चों से लेकर बड़ों ने दिखाया दम
इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों व विभागों से लगभग 157 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण अंडर 10 कैटेगरी के बच्चों की प्रतियोगिता को देखने में मिला। इसमें बच्चों ने जैवलिन थ्रो की बारीकियों को सीखा भी, देखा भी और साथ में उनके पेरेंट्स ने भी इस प्रतियोगिता का आनंद लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि एवं दो बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अर्जुन अवार्डी चित्रा के बहल, विशिष्ट अतिथि ओलंपियन मनीष रावत ने संयुक्त रूप से Kids जेवलिन को फेंक कर किया । इन अतिथियों में अंडर 10, अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18 के प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखिए पदक विजेताओं के नाम
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं बलूनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी अंडर 20 व ओपन ग्रुप के विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अन्य अतिथियों में गुरुफूल सिंह, विनोद पोखरियाल, पाकिंदर सिंह, अजय बहुगुणा, प्रीतम बिंद, – देवभूमि द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप बिष्ट, मोइन खान आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन नरेश नयाल जी ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के ऑफिशियल के ने पूरे नियमों के तहत निभाई। इनमें कंपटीशन डायरेक्टर संदीप सिंह, कंपटीशन मैनेजर लोकेश कुमार, नीरज शर्मा, हेमराज सिंह, अफजाल बैग, अवतार सिंह, आर एस राणा, मती उर्मिला राणा, मती सुनीता रावत, प्रवीण पुरोहित, ललित उपाध्याय, कुंवर राणा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आयोजकों ने बताया कि जिन खिलाड़ियों ने इस जैवलिन प्रतियोगिता में एथलेटिकस फेडरेशन ऑफ इंडिया के मानकों को पूरा किया, उनका सलेक्शन नोर्थ जोन, नेशनल यूथ और जूनियर नेशनल के लिए किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी निर्णायकों व स्पोर्टस कॉलेज के खिलाड़ियों को विशेष रुप से धन्यवाद दिया। साथ ही उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ की तरफ से मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।