साथी कर रहे थे जन्मदिन की तैयारी, ऐन पहले मेडिकल कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
मेडिकल कालेज के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सोमवार को उसका जन्मदिन था। इसके लिए उसका साथी केक लेने गया था। वहीं, इस बीच हॉस्टल के रूप में छात्र ने फांसी लगा दी।

पुलिस के मुताबिक घटना रविवार सायं लगभग 7.45 बजे की है। 21 वर्षीय गैरसैंण चमोली निवासी हिमांशु आर्य ने हॉस्टल के अपने कमरे में सीलिंग फैन से लटककर जान दी है। बताया कि छात्र का सोमवार को जन्मदिन था, जिस पर उसका रूम पार्टनर मोहित जोशी बाजार से केक लाने गया था। उनका रात को जन्मदिन मनाने का भी कार्यक्रम था।
वह जब बाजार से लौटा तो हास्टल कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और बार- बार खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो मोहित ने रोशनदान से जब कमरे के अंदर झांककर देखा तो वह पंखे से लटका दिखा।
इस पर उसने उसने शोर मचाया। इसके बाद अन्य छात्रों के साथ ही हास्टल वार्डन, कालेज के प्राचार्य भी मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर उसे तुरंत बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, नायलान की रस्सी से पंखे से लटककर छात्र ने जान दी है। पुलिस को मौके पर जानकारी मिली कि मृतक छात्र कुछ दिनों से डिप्रेशन में भी था। वह इसकी दवा भी खा रहा था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।