Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 3, 2025

Video: टोल प्लाजा पर टोल शुरू होते ही जबरदस्त हंगामा, स्थगित कर दी गई वसूली

जिले के पंजीकृत वाहनों को टोल से मुक्त रखने की मांग को लेकर कांग्रेस, उक्रांद (यूकेडी), टैक्सी व ट्रक यूनियन से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर जबरदस्त हंगामा किया।


देहरादून में हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर लच्छीवाला में टोल व्यवस्था शुरू होते ही इसका जबरदस्त विरोध हुआ। जिले के पंजीकृत वाहनों को टोल से मुक्त रखने की मांग को लेकर कांग्रेस, उक्रांद (यूकेडी), टैक्सी व ट्रक यूनियन से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर जबरदस्त हंगामा किया। टैक्स से लिए रोके गए वाहनों को बगैर टैक्स चुकाए आगे को बढ़ा दिया गया। साथ ही हंगामा देख वसूली करने वाले टोल प्लाजा के कर्मचारी भी इधर उधर भागने लगे। लोगों में आक्रोश इतना था कि पुलिस के रोकने के बावजूद वे काफी उत्तेजित नजर आए। जैसा कि वीडियो में भी नजर आ रहा है।-

राजमार्ग पर करीब पांच घंटे तक हंगामा चलता रहा और वसूली का काम ठप हो गया। टोल प्लाजा पर पहुंचे उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान ने बीच-बचाव किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह तक यूके-07 व यूके-014 के निजी वाहनों से टैक्स नहीं वसूला जाएगा। वहीं, टैक्सी यूनियन व ट्रक यूनियन को आश्वासन दिया कि उनके वाहनों से तीन दिन तक वसूली नहीं की जाएगी। इसके बाद मामला कुछ शांत हो पाया।
गुरुवार सुबह लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टैक्स की वसूली शुरू होते ही यह काम विरोध के चलते बंद हो गया था। जिले में पंजीकृत वाहनों से वसूली बंद करने की मांग को लेकर प्लाजा पर धमके कांग्रेस, उक्रांद कार्यकत्ताओं ने अलावा जौलीग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन, डोईवाला ट्रक व डंपर आदि यूनियन से जुड़े चालक व मालिकों ने टैक्स वसूल नहीं करने दिया। पुलिस, प्रशासन व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारी भी प्लाजा पर पहुंचे, मगर प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखकर वह कुछ नहीं कर पाए। आज पूरे दिन भर हरिद्वार रोड पर जाम लगा रहा।


इस दौरान टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ ही अधिकारियों के साथ तीखी नोक-झोंक होती रही। टोल टैक्स का विरोध करने पहुंचे परवादून कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि स्थानीय जनता से टोल की वसूली करना किसी भी दशा में उचित नहीं है। यदि वसूली का नियम समान रूप से सभी पर थोपा गया तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। वहीं, राजीव गांधी पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला की जनता को अभी भी कई साल पुराने रेलवे पुल के नीचे के खस्ताहाल मार्ग से गुजरना पड़ रहा है।
उक्रांद नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण का काम पूरा किए बिना ही टोल टैक्स वसूली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता दिन में कई दफा यहां से गुजरती है। ऐसे में उन्हें इससे मुक्त किया जाना चाहिए। टोल टैक्स का विरोध करने वालों में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, मोहित नेगी, रंजीत ङ्क्षसह बॉर्बी, राजवीर खत्री, सचिव सागर मनवाल, अश्विनी बहुगुणा, अब्दुल रज्जाक, बुधदेव सेमवाल, बलङ्क्षवदर ङ्क्षसह आदि शामिल रहे।
सिर मुंडवाकर किया टोल का विरोध
टोल टैक्स के विरोध में पूर्व पंचायत सदस्य व कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ डोईवाला के अध्यक्ष भारत भूषण कौशन ने सिर मुंडवा लिया। उन्होंने कहा कि मासिक पास की जगह स्थानीय व्यक्तियों के वाहनों को टोल से मुक्त रखा जाए।
वाहनों के साथ किया प्रदर्शन
जौलीग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी चालक ऑनर समिति के चालकों व मालिकों ने वाहनों के साथ टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया। समिति ने कहा कि यदि उनके वाहनों से टैक्स वसूला गया तो वह अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर देंगे।
टोल के बैरियर खराब, टूटा वाहन का शीशा
लच्छीवाला टोल प्लाजा को आधी-अधूरी तैयारियों के साथ हड़बड़ी में शुरू कर दिया गया है। इसके चलते एक वाहन का शीशा भी टूट गया। देहरादून से लोडर से लेकर निकले चालक बबलू ने जैसे ही वाहन को टोल बैरियर पर रोका, बैरियर ऊपर उठने के साथ ही गिर गया। इससे वाहन का शीशा टूट गया। चालक ने इसको लेकर विरोध शुरू कर दिया। डोईवाला के प्रभारी कोतवाली सूर्यभूषण नेगी ने प्लाजा प्रबंधक को शीशा ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके बाद चालक शांत होकर आगे बढ़ा।
फास्टैग वाले वाहनों से टैक्स की वसूली
टोल टैक्स वसूली के पहले ही दिन विरोध शुरू होने के चलते फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, जिन वाहनों में फास्टैग लगा था, उनका टैक्स स्वत: ही जमा हो गया। टोल प्लाजा का काम देख रही रिद्धि सिद्धि एसोसिएट के प्रबंधक दुर्गेश टाक ने बताया कि बिना फास्टैग वाले भी कई वाहनों से टोल की वसूली की गई है। जिन चालकों ने टैक्स का विरोध किया, उन्हें उपजिलाधिकारी के आश्वासन के क्रम में जाने दिया गया है। एक सप्ताह बाद अनिवार्य रूप से वसूली की जाएगी। इस दौरान वाहन चालक व स्वामी फास्टैग की व्यवस्था कर लें या मासिक पास बनवा लें।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *