कॉमनवेल्थ गेम्सः सुधीर ने इतिहास रचकर दिलाया गोल्ड, लंबी कूद में मुरली श्रीशंकर को सिल्वर, भारत के नाम कुल 20 मेडल
सुधीर ने रचा इतिहास
भारत के सुधीर ने राष्ट्रमंडल खेलोंकी पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के पुरुष हैवीवेट फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। सुधीर राष्ट्रमंडल खेलों की पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 212 किग्रा वजन उठाकर रिकॉर्ड 134.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। हालांकि सुधीर अपने अंतिम प्रयास में 217 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहे।
भारत को गुरुवार को कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में सिर्फ 2 मेडल मिले। वहीं, चार मुक्केबाजों ने भारत के लिए पदक पक्का किया। भारतीय मुक्केबाज सागर अहलावत, अमित पंघल, जैसमीन और रोहित टोकस अपने अपने वर्ग की स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए। हरियाणा के 22 साल के सागर ने पुरुषों के सुपर हेवीवेट (+91 किग्रा) वर्ग के क्वार्टरफाइनल में सेशेल्स के केडी इवांस एग्नेस पर 5-0 की जीत दर्ज की। इस मुक्केबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण में स्वप्निल प्रदर्शन जारी रखा और अब वह अंतिम चार में नाईजीरिया के इफीनी ओनयेकवेरे के सामने होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जैसमीन ने महिलाओं के लाइटवेट (60 किग्रा) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड की ट्राय गार्टन को 4-1 के विभाजित फैसले में हराया। हालांकि यह मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने पहले राउंड में दबदबा बनाया। दूसरे राउंड में गार्टन ने वापसी की, जिससे भारतीय मुक्केबाज हैरान हो गई। गोल्ड कोस्ट में पिछले चरण के सिल्वर मेडलिस्ट पंघल ने फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड के लेनोन मुलीगन के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले में जीत दर्ज की। वहीं रोहित टोकस ने पुरुषों के 67 किलोवर्ग में नीयू के जेवियर माताफा को अंकों के आधार पर 5-0 से हराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमवेल्थ खेलों के सातवें दिन हॉकी में भारत और वेल्स के बीच क्वार्टर फाइनल में भारत ने वेल्स को 4-1 से हराकर समीफाइनल में प्रवेश कर लिया। हिमा दास महिलाओं की 200 मीटर के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। वहीं शटलर पीवी सिंधु ने भी बड़ी आसानी से प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत ने भी युगांडा के डेनियल वनागलिया को बड़ी ही आसानी से 21-9, 21-9 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता
1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
3. मीराबाई चानू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
9.हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71KG)
10. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
13. मिक्स्ड टीम- सिल्वर मेडल (बैडमिंटन)
14. लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
15. सौरव घोषाल- ब्रॉन्ज मेडल (स्क्वॉश)
16. तूलिका मान- सिल्वर मेडल (जूडो)
17. गुरदीप सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109+ KG)
18. तेजस्विन शंकर- ब्रॉन्ज मेडल (हाई जंप)
19. मुरली श्रीशंकर- सिल्वर मेडल (लॉन्ग जंप)
20. सुधीर- गोल्ड मेडल ( पैरा पावरलिफ्टिंग)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।