कॉमनवेल्थ गेम्सः अंतिम दिन भारत ने जीते चार स्वर्ण पदक, सिंधु, लक्ष्य सेन, चिराग सात्विक की जोड़ी और शरत का धमाल

बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने स्वर्ण पदक जीता
पीवी सिंधु ने महिला एकल मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस मैच में सिंधु शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिख रही थीं और आसानी से यह मुकाबला अपने नाम किया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिंधु कोई मुकाबला नहीं हारी हैं। हालांकि, टीम इवेंट में भारत को रजत के साथ संतोष करना पड़ा था, लेकिन महिला एकल में सिंधु ने सोना दिलाया है। इसके साथ ही भारत पदक तालिका में न्यूजीलैंड को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण
बैडमिंटन में पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने मलेशिया के एंग जे यॉन्ग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराया है। इसके साथ ही उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। यह राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत का 20वां स्वर्ण पदक है। वहीं, बैडमिंटन में आज भारत ने दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। इस टूर्नामेंट में लक्ष्य का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने आठ मैचों में कुल 18 गेम खेले हैं और 16 में जीत हासिल की है। फाइनल में उन्होंने मलेशिया के खिलाड़ी को हराकर श्रीकांत की हार का बदला ले लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम धामी ने लक्ष्य सेन को दी बधाई
देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने शानदार जीत के लिए लक्ष्य सेन को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल में शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल में भी उनका खेल बेहतरीन था। भारत को उन पर गर्व है। भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं।
वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य सेन द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेन ने अपनी खेल प्रतिभा से प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैडमिंटन में चिराग-सात्विक की जोड़ी ने जीता स्वर्ण
बैडमिंटन में भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड की जोड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। भारत के सात्विक-चिराग की जोड़ी ने यह मुकाबला 21-15, 21-13 के अंतर से जीता। आज भारत को बैडमिंटन में तीन स्वर्ण पदक मिल चुके हैं।
शरत ने जीता सोना
टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल ने पुरुष एकल में स्वर्ण जीत लिया है। फाइनल में शरत कमल ने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 से हरा दिया। शरत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहे। राउंड ऑफ 32 में ऑस्ट्रेलिया के फिन लू को 4-0 से हराया। वहीं, राउंड ऑफ 16 में शरत कमल ने नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोतायो पर 4-2 से जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने सिंगापुर के आइजेक क्वेक योंग को 4-0 से शिकस्त दी। वहीं, सेमीफाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 4-2 से हराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टेबल टेनिस में साथियान
टेबल टेनिस में पुरुष एकल मुकाबले में साथियान ने इंग्लैंड के ड्रॉन्कहेल को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से हराया है। इसके साथ ही उन्होंने कांस्य पदक जीत लिया है। साथियान ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी और शुरुआती तीनों सेट जीत थे, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और अगले तीन सेट जीत लिए। हालांकि, अंतिम सेट में साथियान ने जीत हासिल की और मैच भी अपने नाम कर लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हॉकी टीम 7-0 से हारी
हॉकी में भारतीय पुरुष टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7-0 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने स्वर्ण जीतने का मौका गंवा दिया और रजत पदक के साथ अपने अभियान को खत्म किया। राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत को कुल 61 पदक मिले हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत के पदक विजेता
22 स्वर्ण
मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग, शरत
16 रजत
संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर, पुरुष हॉकी टीम।
23 कांस्य
गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री, साथियान। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
2010 में भारत को मिले थे सबसे ज्यादा मेडल
बता दें कि साल 2010 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में सबसे ज्यादा मेडल आए थे। दिल्ली में खेले गए उस ऐतिहासिक गेम्स में भारत ने कुल मिलाकर 101 मेडल जीते थे, जो अबतक के इतिहास में भारत द्वारा कॉमनवेल्थ में जीते गए सबसे ज्यादा मेडल हैं। 2010 में भारत ने 38 गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया था। इसके अलावा पिछले 2018 के कॉमनवेल्थ में भारत ने 66 मेडल जीते थे। जिसमें 26 गोल्ड मेडल थे। इस बार भारतीय खेमा यकीनन अपने पुराने रिकॉर्ड से पिछड़ते हुए नजर आ रहा है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।