कॉमनवेल्थ गेस्मः छठे दिन भारत को मिले पांच पदक, जूडो में तूलिका मान ने जीता सिल्वर, कुल पदक हुए 18
इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 के छठे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। इस दिन भारत ने कुल पांच पदक जीते। इनमें पांच स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। अब तक भारत ने कुल 18 पदक जीते है। इसमें पदक तालिका में भारत सातवें स्थान पर है। बुधवार को भारत की तरफ से वेटलिफ्टिंग (109 किग्रा. कैटेगरी) में लवप्रीत सिंह ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता, देर रात को गुरदीप सिंह ने 109+ KG. कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता। सौरव घोषाल ने स्क्वॉश में ब्रॉन्ज़ और जूडो में तूलिका मान ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अंत में भारत के तेजस्विन शंकर ने हाई जंप मे में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। साथ ही बॉक्सर नीतू, निखत और मोहम्मद हसमुद्दीन ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के कर लिए हैं। वहीं पुरुष और महिला हॉकी टीम के साथ ही महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)जूडो में शानदार प्रदर्शन
तूलिका मान ने भारत को जूडो में सिल्वर मेडल दिलाया। इससे पहले स्क्वॉश में भारत के सौरव घोषाल ने इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप को 11-6, 11-1, 11-4 से हराकर कांस्य पदक जीता था। पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा को 8-0 से हरा दिया है। वहीं, भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने आखिरी पूल ए मैच में कनाडा पर 3-2 से जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वेटलिफ्टिंग में भारतीयों का कमाल
वेटलिफ्टिंग में भारतीयों का कमाल जारी है। पुरूष 109 किग्रा भार वर्ग में लवप्रीत सिंह ने ब्रान्ज मेडल अपने नाम कर किया। वे स्नैच राउंड में लवप्रीत दूसरे नंबर पर रहे थे। इसके बाद क्लिन एंड जर्क राउंड में उनसे बेस्ट परफॉर्मेंस ने यह मेडल दिलाया। भारतीय वेटलिफ्टर गुरदीप सिंह ने 109+ किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीत लिया है। उन्होंने स्नैच राउंड में तीन प्रयासों में 167 किलो का अपना सर्वश्रेष्ठ वजन उठाया। इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में 223 किलो का वजन उठाया। इस तरह कुल 390 किलो वजन उठाने के साथ गुरदीप ने कांस्य पदक अपने नाम किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तेजस्विन शंकर ने बनाया रिकॉर्ड
भारत के हाई जंपर तेजस्विन शंकर ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के लिए पहला पदक जीता है। पुरुषों के हाई जंप में तेजस्विन ने 2.22 मीटर के जंप के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। तेजस्विन शंकर तीन दिन पहले ही बर्मिंघम पहुंचे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेमीफाइनल में पहुंची महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के अपने तीसरे मुकाबले में बारबाडोस की टीम को 100 रन से करारी मात दी। इस जीत के बाद भारतीय टीम सेमीफाइन में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने बर्मिंघम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 162 रनों का स्कोर बनाया और फिर बारबाडोस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 62 रनों पर रोक दिया। भारत की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत के पदक विजेता
5 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम
6 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान
7 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




