प्रचार के रंगः कर्नल कोठियाल ने आंदोनकारियों से किया संवाद, बीजेपी का एलईडी प्रचार रथ, विजयपाल ने किया जनसंपर्क
आप करेगी आंदोलनकारियों के सपनों को साकार
आप के सीएम पद उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने वर्चुअली नवपरिवर्तन संवाद के जरिये राज्य आंदोलनकारियों से वार्ता की। उन्होंने जनकवि गिर्दा के गीत की कुछ पंक्तियां सुनाई और कहा जब भी गिर्दा की पंक्तियों को सुनता हूं मन में जोश भर जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी मातृभूमि के लिए जो सपने शहीदों ने देखे थे, उसे पूरे करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है और इसी कारण में राजनीति में आया हूं।
उन्होंने आगे कहा कि आप जैसे तमाम आंदोलनकारी साथी जो अलग उत्तराखंड राज्य की लड़ाई में शामिल थे, जिन्होंने पुलिस की लाठी-डंडे खाए, जिन्होंने जेल की सजा पाई, जिन्होंने गोलियां खाई, वे आज सोच रहे हैं क्या उन्होंने इस उत्तराखंड के लिए संघर्ष किया था। आंदोलन की लड़ाई के दौरान यही सपना देखा था कि अलग राज्य बनेगा तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, युवाओं का पलायन रुकेगा, उत्तराखंड के घर-घर खुशहाली आएगी। आज ये सारे सपने टूट कर चूर-चूर हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच संकल्पों के बारे में बताया।
ये हैं सकल्प
पहला संकल्प – गैरसैंण को शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश की स्थाई राजधानी बनाया जाएगा।
दूसरा संकल्प – मुजफ्फरनगर (रामपुर तिराहा), खटीमा, सूरी, श्रीयंत्र टापू गोलीकांड के दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।
तीसरा संकल्प – सरकारी नौकरियों में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण दिया जाएगा।
चौथा संकल्प – उत्तराखंड राज्य आंदोलन के चिन्हीकरण को युद्धस्तर पर पूरा किया जाएगा
पांचवां सकल्प – उत्तराखंड में जनभानवाओं के अनुरूप मजबूत भू-कानून लागू किया जाएगा।
पौडी में कांग्रेस के तामेश्वर आर्य ने थामा आप का दामन
आज पौडी विधानसभा के अंतर्गत 2002 से कांग्रेस में सक्रिय रहे तामेश्वर आर्य ने आप पार्टी का दामन थामा। तामेश्वर आर्य को आप सहप्रभारी राजीव चौधरी ने विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई। आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी। वहीं कांग्रेस छोड़ कर आप में शामिल हुए कामेश्वर ने आप पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि आज 21 सालों में जिस विकास की सोच को लेकर वो राजनीति कर रहे थे वो विकास की सोच आजतक पूरी नहीं हा पाई है।
भाजपा ने रवाना किया एलईडी प्रचार रथ
केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में “एलईडी प्रचार रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार में प्रदेश आज प्रगति में नये-नये प्रतिमान स्थापित कर रहा हैं | उन्होने कहा कि हम मोदी जी की प्रेरणा के अनुरूप 2025 रजत जयंती वर्ष से पूर्व ही उत्तराखंड का दशक बनाने जा रहे है।
बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी प्रदेश की सभी 70 विधानसभा में चुनाव वैन के जरिये प्रचार का शुभारंभ कर रही है। उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार का लाभ सबको दिखाई दे रहा है। हम मोदी जी के मूल मंत्र, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास को अंगीकार करते हुए गांवों के विकास, गरीबों के उत्थान, किसानों की खुशहाली, युवाओं के रोजगार और मातृशक्ति की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास सबका किया, लेकिन तुष्टिकरण के लिए कोई जगह नहीं है। हम इसी संकल्प के साथ एक बार फिर जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रचार में निकल रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कार्यक्रम संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव कौत्सुभानन्द जोशी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी आरपी सिंह समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कांग्रेस की सूची पर भाजपा ने साधा निशाना
कोंगेस की ओर से जारी प्रत्याशियों की सूची को लेकर उत्तराखंड भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा कि 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का फर्जी दावा करने वाली कांग्रेस राज्य में 4 महिला उम्मीदवार को टिकट देने की हिम्मत नहीं जुटा पायी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ का दावा उत्तराखंड पहुंचते हवा हवा हवाई हो गया है। अब तो लगता है उन्हे हारने का अंदेशा भी हो गया है। तभी उनके वरिष्ठ नेता हरीश रावत तो पार्टी की देश में खराब फार्म होने का दावा कर अभी से चुनाव हारने के कारण तलाशने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि अब तो कल तक उत्तराखंड हरदा संग का दावा करने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत को भी कांग्रेस की हार का अंदाज़ा हो गया है। तभी वह अभी से हार के कारण तलाशने लगे हैं। भाजपा को पूर्ण भरोसा है कि हरदा के यही मन की बात, उत्तराखंड के जन जन की बात होगी और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार की वापिस आने वाली है।
गंगोत्री में कांग्रेस का सदस्यता अभियान जारी
आज भारी ठंड के बीच बिभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता गृहण की। सदस्यता गृहण करने वालों में विकासखंड डुंडा के ज्येष्ठ उप प्रमुख अनूप चौहान ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता गृहण की। इसके अलावा वीरपुर डुंडा, बागोरी से पूर्व सैनिक धीरज रावत ने पूर्व विधायक पर आस्था व्यक्त कर पार्टी की सदस्यता गृहण की। बरसाली बड़ेथी से प्रताप सिंह चौहान, ज्ञानसू से शीतल वर्मा, पाव बरसाली उपेंद्र रावत, आलेंद्र, त्रेपन सिंह, ग्राम गेंवला से दीपचंद रमोला, महावीर कुमाई, नवीन कुमार, अर्जुन कुमाई, नरेश कुमार, कुलवीर, नितिन कुमार, गंगेश, सुरेश, राकेश, पंकज, रजत कुमाई, आकाश रजवार, जखारी से सूरज उनियाल, अजय नौटियाल, कुलदीप नौटियाल, गोपाल नौटियाल, अखिलेश उनियाल, सतीश उनियाल, आनंद उनियाल, गजोली केलसू से दुर्गेश खंडूड़ी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, पालिका सभाषद देवराज बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे।
टकनौर क्षेत्र का किया भ्रमण
गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने आज अपने चुनावी भ्रमण के दौरान टकनौर क्षेत्र के पाला, बार्सू, पाही, द्वारी, गोरशाली और जखोल गांव में जनसंपर्क कर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, पूर्व राज्यमंत्री (दर्जाधारी) घनानंद नौटियाल, पं. राघवानंद शास्त्री, मनोज राणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, भागवत रावत, भारत सिंह रौतेला, जय पंवार, अनिल रावत, महेश रावत, कृष्णप्रताप रावत आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।