ग्राफिक एरा में शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित
देहरादून में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा और शोध के क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केपी नौटियाल आडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति ने दीप प्रज्वलन से की। समारोह में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संजय जसोला ने मोहम्मद रफी का गीत “पुकारता चला हूं मैं गली गली बहार की” सुनाया जिसे काफी पसंद किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद शिक्षकों ने भी कई गानें सुनाए। कार्यक्रम में डॉ. बलवंत सिंह रावत, डॉ नीरज धीमान, प्रो. हिमांशु कारगेती, प्रो. पी. ए. आनंद और प्रो. विजय कुमार को अलग अलग श्रेणियों में विशिष्ट कार्यों के लिए एच डी एफ सी बैंक की तरफ से सम्मानित किया गया। पत्रकारिता व जनसंचार विभाग की शिक्षिका आकृति ढौंडियाल को बेस्ट परर्फामर के रूप में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा की टीम स्वरागिनी ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।