अफ्रीका डे पर ग्राफिक एरा में रंगारंग कार्यक्रम, दिखी अफ्रीकी संस्कृति और एकता की झलक

‘अफ्रीका डे’ पर देहरादून स्थित ग्राफिक एरा में छात्र-छात्राओं ने अफ्रीकी संस्कृति और एकता की झलक दिखाई। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के के. पी. नौटियाल ऑडिटोरियम में में किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की शुरुआत अफ्रीकी यूनियन के राष्ट्रगान से हुई। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा सभी संस्कृतियों का सम्मान करता है और विश्व भर के छात्रों को एक परिवार के रूप में देखता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में अफ्रीकी छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक अफ्रीकी गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों का शानदार प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और हिल यूनिवर्सिटी के अफ्रीकी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने देशों की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इसके साथ ही, छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक व्यंजन और हस्तशिल्प के सामान के स्टॉल्स भी लगाए, जिसने दर्शकों को अफ्रीकी संस्कृति की विविधता और समृद्धता से रूबरू कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ ही फुटबॉल और बास्केटबॉल टूर्नामेंट्स का भी आयोजन किया गया। इनमें गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट में कार्लीनिया लोलिया की टीम ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं दूसरे स्थान पर जोसेफिन नेडिफा की टीम रही। गर्ल्स बास्केटबॉल की श्रेणी में विनी की टीम ने पहला स्थान पाया। नेडिफा की टीम दूसरे स्थान पर रही। बास्केटबॉल बॉयज में टीम वुल्फ ने पहला स्थान और टीम थंडर ने दूसरा स्थान हासिल किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के ऑफिस आफ इंटरनेशनल अफेयर्स ने किया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर प्रो. संतोष एस. सराफ, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ. डी. आर. गंगोडकर, शिक्षक- शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।