युवा संवाद में पिथौरागढ़ पहुंचे कर्नल कोठियाल, युवाओं से कहा मिलकर करेंगे उत्तराखंड नवनिर्माण
युवा संवाद के लिए पूरे प्रदेश में युवाओं से सीधी बात करने के लिए उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल आज पिथौरागढ पहुंचे। पिथौरागढ़ पहुंच कर सबसे पहले उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और उत्तराखंड पुनर्निर्माण के लिए मां उल्का देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद कर्नल कोठियाल ने शहीद स्मारक जाकर शहीदों को नमन करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने बड़े गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पहली बार उन्हें पिथौरागढ़ आने का मौका मिला है। पिथौरागढ़ में शहीद स्थल पर जाकर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए उन्हें ये एहसास हुआ कि उत्तराखंड की माटी कितनी महान है। जहां हमेशा वीर योद्धाओं ने जन्म लिया और देश के लिए समय समय पर अपनी कुर्बानी दी।
युवाओं से बात करते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड नवनिर्माण का जो सपना देखा है वो युवाओं के भागेदारी के बिना अधूरा है। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की प्राकृतिक संपदाओं से लेकर अन्य संपदाओं को बिकने से रोकने के लिए ठोस नीति की पैरवी की। प्रदेश में सशक्त भू कानून की पैरवी करते हुए उन्होंने कहा, भू माफियाओं ने इस प्रदेश की जमीनों को खुर्द बुर्द कर दिया है। अगर अभी भी इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो वो दिन दूर नहीं जब पहाडो से लेकर बर्फ से ढके हिमालय भी इन माफिया बेच जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने युवाओं के कई सवालों के जवाब बेबाकी से दिए। उन्होंने कहा कि आज गढवाल और कुंमाउ दोनों ही मंडल के कई गांव पलायन से जूझ रहे हैं। गढ़वाल क्षेत्र के लोग आज देहरादून की ओर पलायन, जबकि कुमाऊं क्षेत्र के हल्द्वानी की ओर पलायन कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सीधे तौर पर सरकारों की कमियों को वजह बताया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता बहुत ही समझदार है वो अब किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है। आज जनता काम पर यकीन करती है और आप पार्टी की पहचान उसका काम है। जैसे दिल्ली में काम करके दिखाया वैसे ही उत्तराखंड में सरकार बनते ही काम होंगे। जनता उनपर पूरा विश्वास रखे। उन्होंने आगे कहा की जनता के बीच में जाकर झूठे वादे करना बीजेपी और कांग्रेस के लोग कर सकते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी इन सबसे अलग है।





