दो किलोमीटर पैदल चलकर गोपेश्वर पहुंचे कर्नल कोठियाल, बोले-युवाओं के साथ मिलकर लडूंगा नवनिर्माण की लड़ाई
चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में युवा संवाद में युवाओं से बात करने पहुंचे कर्नल कोठियाल ने कहा कि युवाओं की शक्ति को सलाम, जिनके इरादे इस मूसलाधार बारिश में भी नहीं डिग पाए। इतने सारे युवाओं को देख कर आज उत्साह और भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा यह बहुत बड़ा इत्तेफाक है कि मैं कर्नल रहने के दौरान मैं 840 सैनिकों को कमांड करता था और आज 840 युवाओं से ही मुझे संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ।
उन्होंने ने कहा कि इस पावन भूमि से मैं यह संकल्प लेता हूं कि जिस तरह लड़ाई के दौरान आखिरी 200 मीटर के दरमियान सैनिक अपना सर्वोच्च निछावर कर देता है, ठीक उसी तरह इन 840 युवाओं को साथ लेकर हम अंतिम लड़ाई लड़ेंगे। जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी की प्राथमिकता और उत्तराखंड नवनिर्माण की बात करेंगे। रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकारों का यह आचरण बन चुका है कि चुनाव के 3 महीने पहले वह कई घोषणाएं करते हैं। उनको पूरा करने के दावे करते हैं। चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं। मौजूदा सरकार की बात करें तो साढ़े 4 साल इस सरकार ने कोई काम नहीं किया। अब आखरी के 6 महीनों में रोजगार देने की बात कर रहे हैं। अब आखिरी के 6 महीने में रोजगार सरकार कहां से देगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। यहां की सरकार प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग करना नहीं जानती। आखिर कैसे यह सरकार रोजगार सृजित कर पाएगी। चार धाम यात्रा से लाखों लोग जुड़े हुए हैं, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि सरकार चार धाम यात्रा सुनियोजित करने के लिए नीति नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा कि रोजगार से लेकर अन्य मूलभूत समस्याएं आम आदमी पार्टी के एजेंडे में हैं। इनको धरातल पर हर हाल में उतारा जाएगा।
गैरसैंण पर युवाओं की ओर से पूछे गए सवाल पर कर्नल कोठियाल ने जवाब देते हुए कहा कि गैरसैंण सिर्फ राजधानी से जुड़ा मसला नहीं है, बल्कि भावनाओं से जुड़ा मसला है। ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन राजधानी बनाकर गैरसैंण के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है। आम आदमी पार्टी गैरसैंण को लेकर एक मसौदा तैयार कर रही है, जिसमें 30 किलोमीटर का दायरा लिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कौन-कौन से विभाग एक राजधानी में होनी चाहिए। उन्हीं विभागों को मुख्यालय के तौर पर वहां रखा जाएगा, जहां से लोगों का रोज काम पड़ता है। इस हिल टाउन प्लानिंग को लेकर आम आदमी पार्टी काम कर रही है। साथ ही बजट भी बना रही है। जिस दिन यह प्लानिंग पूर्ण हो जाएगी, उस दिन इस प्लानिंग को जनता के सामने रखा जाएगा।
चीन से लगी सीमाओं पर बोलते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि इसके लिए जरूरी है पहाड़ों में रिवर्स पलायन को बढ़ावा दिया जाए। ताकि बाहर से आए लोग यहां पर बस सके और अपने ही क्षेत्र में रोजगार कर सकें। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में इन तमाम समस्याओं के साथ भ्रष्टाचार भी बहुत बड़ी समस्या है। आप पार्टी आप सभी लोगों को विश्वास दिलाती है कि उत्तराखंड में सरकार बनने पर भ्रष्टाचार की जड़ को प्रदेश से उखाड़ दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सड़क, खेल, स्वास्थ्य आदि विषयों पर भी युवाओं से खुलकर चर्चा की।
इसके बाद कई लोगों ने कर्नल कोठियाल और आप प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इनमें नाग्रेन्द्र रावत, कविन्द्र रावत, दीपू कठैत, कैलाश भट्ट, विपिन, लालू, राजेन्द्र, पंकू, प्रमोद, जय, सोहन, रोहित आदि शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।