बारिश और सर्दी में भी मोर्चे पर डटे हैं कर्नल कोठियाल, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री भी मिला रहे ताल
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकी हुई है। आप नेता एवं सीएम प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल बारिश और सर्दी के मौसम में भी पर्वतीय जिलों में दौरा कर सियासी मोर्चे पर डटे हुए हैं। वहीं, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी ताल मिला रहे हैं। आम आदमी पार्टी अभी तक अपने कई नेताओं को यहां प्रचार में उतार चुकी है। इनमें पंजाब के संगरुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भगवंत मान जसपुर से लेकर खटीमा तक तीन दिवसीय किसान संकल्प यात्रा निकाल चुके हैं। अब गौतम देहरादून में विभिन्न विधानसभाओं में जनसभाएं कर रहे हैं।आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल अपने उत्तरकाशी दौरे पर रहे । उत्तरकाशी दौरे पर उन्होंने कई गांवों में जाकर जनसंपर्क किया और गांव वालो से मिलकर उत्तराखंड नवनिर्माण में सहयोग की अपील की। कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद कर्नल कोठियाल गांव गांव जाकर लोगों से मिले उनकी समस्याओं को सुना। सबसे पहले कर्नल कोठियाल ने सुबह बोन गांव पहुंचे जहां उन्होंने गांव के ग्रामीणों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्या सुनी। उन्होंने गांव वालो से अपील की इस बार ईमानदार सरकार को चुने जो आपके साथ साथ आपके बच्चों का भविष्य को सुरक्षित कर सके । उन्होंने कहा 21 सालों से बीजेपी कांग्रेस लगातार अपना विकास कर रहे जबकि उत्तराखंड की जनता के साथ छलावा हो रहा जिसे अब रोकना जरूरी है और उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए हम सबको मिलकर काम करना है जिसके लिए आप पार्टी को लाना बहुत जरूरी है।
इसके बाद कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद कर्नल कोठियाल का काफिला पैदल चिनाखोली और जुगल्दी गांव पहुंचा। यहां भी कर्नल कोठियाल ने गांव वालो से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान कर्नल कोठियाल को गांव की बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों ने जीत का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा इस बार बीजेपी कांग्रेस के बजाय कर्नल कोठियाल को यहां से जीता कर भेजें, ताकि 21 सालों की बदहाली को कर्नल कोठियाल दूर कर सके। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा जनता अब बदलाव चाहती है बेहतर विकल्प चाहती है जो आम आदमी पार्टी के रूप में जनता को मिल गया है। अब उत्तराखंड नवनिर्माण होकर रहेगा क्योंकि उत्तराखंड की जनता मन बना चुकी है। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा,नेताओं को ठंड लग गई इसलिए उन्होंने गैरसैंण में सत्र नहीं किया।
मंगशीर बगवाल के इस कार्यक्रम में शामिल कर्नल कोठियाल
कर्नल कोठियाल कंडार मंदिर से विश्वनाथ मंदिर होते हुए रामलीला बाजार तक उत्तरकाशी की जनता के साथ गए जहां वो कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने कहा, इगास पर आप ने सरकार को छुट्टी के लिए कहा। सरकार ने आप के दबाव में आकर इस बार इगास पर छुट्टी कर दी, लेकिन अगले साल के कैलेंडर से इगास की छुट्टी गायब कर दोहरा चरित्र दिखाया। उन्होंने कहा सीएम धामी को उत्तराखंड के त्योहार और जनभावना से कोई सरोकार नहीं। उन्होंने कहा आप की सरकार बनने पर उत्तराखंड के पारंपरिक त्योहारों और उत्तराखंड की जनभावना का ख्याल रखा जाएगा।
दिल्ली की तर्ज पर जनहित की योजनाएं उत्तराखंड में भी होंगी लागू
दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री ने राजपुर विधानसभा में पहुंच कर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सैकड़ों महिलाएं और युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने सबसे पहले कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का भव्य स्वागत किया। इसके बाद वह मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनके उत्तराखंड में आयोजित कार्यक्रमों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की होती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रदेश निर्माण से लेकर परिवार निर्माण में अहम भागेदारी होती है। उन्होंने कहा जो सपने उत्तराखंड की जनता ने उत्तराखंड आंदोलन के वक्त देखे गए थे वो सपने आजतक पूरे नहीं हो पाए। आज भी प्रदेश 21 सालों बाद बदहाली के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि 21 सालो में कांग्रेस और बीजेपी की ही सरकारें उत्तराखंड में रहीं लेकिन दोनों ही दलों की सरकारों ने लोगों के सपनों को साकार नहीं किया।
उन्होनें कहा कि आज उत्तराखंड में सरकारी स्कूल बदहाल हो चुके हैं जबकि प्राईवेट स्कूलों की भरमार यहां पर ज्यादा है। जहां एक छात्र की फीस, वर्दी, आने जाने का खर्चा प्रतिमाह हजारों में होता है। उन्होंने कहा कि हर परिवार में अमूमन दो बच्चे हैं तो हर परिवार प्रतिमाह 15 से 20 हजार रुपए खर्चा बच्चों पर होता है। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थय सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तराखंड के अधिकांश अस्पताल रेफरेल अस्पताल बनकर रह गए हैं।
सभी दलों के घोषणा पत्र और चुनावी वायदे देखो, फर्क दिख जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टियां पैसों के दम पर वोट खरीदती हैं। पैसों के ही दम पर इनका मकसद सरकार बनाना होता है और जनता से सिर्फ झूठे वादे करना होता है। उन्होंने उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि जनता इन दोनों दलों के घोषणा पत्र निकाल कर देख ले कि इन दलों ने चुनावों से पहले अपने घोषणा पत्र मे कौन से वादे किए और कौन से वादे वाकई में पूरे हुए। इसके साथ जनता आप पार्टी का घोषणा पत्र भी जरुर चेक करे कि हमने कौन से वादे किए और उनमें से कितने वादे पूरे किए। उन्होंने आगे कहा कि तुलनात्मक जनता को आप पार्टी का घोषणा पत्र और वादे ही पूरे नजर आएंगे। इसलिए उत्तराखंड की जनता एक बार आप पार्टी को वोट देकर उनकी सरकार बनाए ।
बीजेपी मोदी के पोस्टर लगाने के लिए पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों का इस्तेमाल
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी के कार्यक्रम के बैनर पोस्टर सरकार लोनिवी के कर्मचारियों से लगवा रही है, जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड को भी केजरीवाल मॉडल की जरुरत है और एक ऐसी सरकार की जरुरत है जो यहां की जनता के सपनों को हर हाल में पूरा कर सके। इसके बाद उन्होंने डोईवाला विधानसभा में भी जनसभा को संबोधित किया।




