कर्नल कोठियाल ने कांग्रेस को दिया ये जवाब, डोर टू डोर किया संपर्क, गोपाल राय ने किया नव परिवर्तन संवाद

गंगोत्री विधानसभा के पांचवे दिन भी कई गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कई ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीण अपने बीच कर्नल कोठियाल को देख काफी खुश हुए। इस दौरान उन्होंने कर्नल कोठियाल का फूल माला पहना कर स्वागत किया और बेहतर उत्तराखंड और नवपरिवर्तन के लिए कर्नल कोठियाल का साथ देने की बात कही। रविवार को उन्होंने बड़ेथी, पंजियाल , गेवला, चिनखोली,रतूड़ी सेरा,खट्टूखाल, के गांवों में घरों घरों तक पहुंच कर डोर टू डोर भ्रमण किया। इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल से प्रभावित होकर कई लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर कर्नल कोठियाल ने कहा की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश समेत गंगोत्री विधानसभा में युवाओ के लिए रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। अस्पताल और स्कूल की हालात सबसे पहले ठीक की जाएगी। जब अच्छी शिक्षा होगी तब ही हमारे युवा प्रगति के मार्ग पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में न तो संसाधनों की कमी है और ना ही काबलियत की कमी है। सिर्फ एक सोच की जरुरत है। इस मौके पर आप नेता पुष्पा चौहान ने युवाओ को आह्वान करते हुए कहा कि अपना और प्रदेश का बेहतर भविष्य के लिए कर्नल कोठियाल को अपना समर्थन दें।
कांग्रेस अंदर बाहरी में उलझी, विकास से कांग्रेस को कोई सरोकार नहीं
उत्तरकाशी कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत की ओर से कर्नल कोठियाल को बाहरी प्रत्याशी होने के बयान पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि गंगोत्री विधानसभा कर्नल कोठियाल की कर्मभूमि है। उन्होंने कहा कि मैं यहां बदलाव के लिए आया हूं। आर्मी से उत्तराखंड पोस्टिंग पर सबसे पहले उन्हें उत्तरकाशी आने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मैं एनआईएम में 5 साल प्रधानाचार्य के पद पर रहा और यहां के नौजवानों की मदद से ही केदारनाथ पुनर्निर्माण में अपना अहम योगदान दिया। तभी से लोगों ने मुझे भोले का फौजी नाम दिया।
बदलाव के लिए हमें लड़ना है एक युद्ध
उन्होंने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद मैंने उत्तरकाशी की वरुणा घाटी में यूथ फाउंडेशन कैंप की स्थापना की। इसके लिए यहां के ग्रामीणों ने हमें 70 नाली भूमि निशुल्क दान की। उन्हेांने जगमोहन रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता बाहर वाला और भीतर वाले में ही उलझी हुई है। इन्हें प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हमें बदलाव लाना है तो यह एक युद्ध है, जिसे हमें लडना है और इसके लिए चार चीजों की जरुरत होती है। दुश्मन, स्थान, समय और जमीन। उन्होंने आगे कहा कि इन दलों ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया है।
लोगों से मांगा सहयोग
उन्होंने लोगों से सहयोग मांगा। कहा कि 14 फरवरी को प्रदेश में चुनाव होना है और 10 मार्च को नतीजे आने हैं। जो बीच का समय है इस समय में ही हमको यह युद्ध लड़ना है। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति, युवा, भूतपूर्व सैनिक सबको मिलकर इस युद्ध को लड़ना है। उन्होंने कहा कि वोट की ताकत बहुत बड़ी ताकत है, चाहे गरीब का वोट हो या देश के प्रधानमंत्री का। सबके वोट की एक जैसी ताकत है। उन्होंने कहा कि हमारा वोट ही हमारा हथियार है और इसे हमें सोच समझकर इस्तेमाल करना है ताकि प्रदेश का नवनिर्माण हो सके और नवपरिवर्तन हो सके।
फर्जी राष्ट्रवादियों से सच्चे देशभक्त कोठियाल का होगा सीधा मुकाबला
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आज उत्तराखंड की जनता से जुड़ते हुए नव परिवर्तन संवाद किया। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को चुनाव आयोग ने मतदान से अपने भविष्य को चुनने का फैसला किया है। उत्तराखंड पहले उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था। यहां के हजारों लोगों ने अपना बलिदान देते हुए अपनी त्याग और तपस्या से इस प्रदेश का निर्माण करवाया। उन लोगों के कई सपने थे। यहां के लोगों ने आखिर इतना बड़ा आंदोलन क्यों किया। उन्होंने कहा कि जब 14 फरवरी को वोट देने जाएं तो इन सभी बातों को अपने दिमाग में रखें। उन्होंने कहा कि इस राज्य का निर्माण इसलिए किया गया ताकि यहां के संसाधनों का उपयोग यहां के बेहतर भविष्य के लिए किया जा सके। जो राज्य बनने से पहले नहीं हो रहा था।
उन्होंने कहा कि राज्य बनने से पहले उत्तराखंड से लगातार पलायन हो रहा था। यहां की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई थी। यहां की शिक्षण संस्थाएं बुरी तरीके से प्रभावित थी सभी गांव वीरान हो चुके थे गांव में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंच पाती थी। पहले भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा था जो लगातार बढ़ रहा था। यहां के लोगों को जो रोजगार के अवसर मिलने चाहिए थे। वह नहीं मिल पा रहे थे। इसीलिए नए राज्य के लिए यहां की माताओं और बहनों समेत प्रदेश के लोगों ने आंदोलन किया और नए राज्य का गठन हुआ। आज राज्य को बने 21 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इन 21 सालों में भी कुछ नहीं बदला। 21 साल दोनों ही दलों को मौका देने के बाद भी आज उत्तराखंड के लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं।
उन्होंने कहा कि इसलिए गंगोत्री से लेकर खटीमा तक, हरिद्वार से लेकर पिथौरागढ़ तक, पहाड़ से लेकर मैदान तक चारों तरफ एक ही बात की चर्चा है कि हमने बार-बार कांग्रेस भाजपा को देखा। अबकी बार आम आदमी पार्टी को मौका देना है। अरविंद केजरीवाल को मौका देना है। कर्नल कोठियाल को मौका देना है।
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस बीजेपी के नेता आपसे वोट मांगने आए तो उनसे यह सवाल जरूर पूछना कि जब दिल्ली में आम आदमी की सरकार ने 5 साल में बिजली मुक्त कर दी तो आखिर इन 21 सालों में कांग्रेस बीजेपी की सरकारों ने क्यों मुफ्त बिजली उत्तराखंड की जनता को नहीं दी। यहां बिजली पैदा होती है, जबकि दिल्ली बिजली खरीदती है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में बिजली मुफ्त देकर यह सिद्ध कर दिया है कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का बजट जो लगभग 57000 करोड़ है। इसको भी ईमानदारी की राजनीति करते हुए दोगुना करने की प्रयास किए जाएंगे। उत्तराखंड को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। यहां पलायन को रोकते हुए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। उत्तराखंड के नवनिर्माण और नव परिवर्तन के लिए आप सब को एकजुट होने की आवश्यकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।